6 महीने घर खरीदारों को नहीं देनी होगी घर की ईएमआई, LIC लेकर आया 2020 होम लोन ऑफर

 


अगर आप घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो LIC हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (HFL) आपके लिए एक शानदार ऑफर लेकर आया है। 2020 होम लोन ऑफर के तहत रेडी टू मूव होम के लिए होम लोन पर 6 EMI माफ की जाएंगी। इसके अलावा अंडर कंस्ट्रक्शन घर/फ्लैंट के लोन पर आप उस समय ही मूल राशि का भुगतान करेंगे जब आपको घर का पजेशन मिलेगा। यानी आप जब घर में रहेंगे, तभी आप भुगतान करेंगे। होम लोन पर ब्याज दर 8.10 फीसदी है। यह ऑफर 15 जनवरी से शुरू हो चुका है और 29 फरवरी तक चलेगा। ऑफर का फायदा 15 मार्च से मिलेगा। ऑफर में मिनिमम 20 लाख रुपए और अधिकतम 5 करोड़ रुपए का लोन लिया जा सकता है। इस लोन की अवधि अधिकतम 30 साल तक की होगी।



रेडी टू मूव होम पर ऑफर
LIC HFL की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, ऑफर के तहत रेडी टू मूव होम पर लोन लेने पर 6 ईएमआई माफ की जाएंगी। इस ऑफर में 2 ईएमआई की माफी 5वें और फिर दो की 10वें साल और बाकी बचे दो ईएमआई की माफी लोन अवधि के 15वें साल में मिलेगी। इस ऑफर का लाभ ऐसा घर खरीदने पर मिलेगा जिसमें ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट (OC) प्राप्त कर लिया गया है। 



अंडर कंस्ट्रक्शन फ्लैट पर ऑफर
LIC HFL के ऑफर में निर्माणाधीन घरों के लिए पजेशन मिलने तक प्रिंसिपल राशि का भुगतान नहीं करना होगा। यह लोन निर्माणाधीन स्थिति में मौजूद घर या फ्लैट के लिए है। इसके लिए लोन लेने वाले का डिफॉल्ट फ्री ट्रैक रिकॉर्ड होना चाहिए। इस ऑफर का लाभ ऐसा घर खरीदने पर मिलेगा जिसमें ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट (OC) प्राप्त कर लिया गया है। 


कितनी देनी होगी प्रोसेसिंग फीस
प्रोसेसिंग फीस की बात करें, तो एक करोड़ रुपए तक के लोन पर लोन की राशि का 0.25 फीसद प्रोसेसिंग फीस होगी। यह अधिकतम 10,000 रुपए (GST के साथ) होगी। वहीं, एक करोड़ से पांच करोड़ रुपए की राशि पर 0.25 फीसद प्रोसेसिंग फीस होगी, जो अधिकतम 25,000 रुपए होगी।