आईटी पार्क में हरियाणा सरकार के विधायकों और अफसरों को मिलेंगे लग्जरी आवास


पंजाब के बाद अब हरियाणा सरकार ने शहर के आईटी पार्क में बनने वाले लग्जरी चार बेडरूम फ्लैट के तीन टावर खरीदने की इच्छा जताई है। हरियाणा ने इसके लिए चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड (सीएचबी) के पास प्रस्ताव भेजा है। सीएचबी ने भी इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। गौरतलब है कि पंजाब सरकार भी अपने विधायकों के लिए आईटी पार्क में यह लग्जरी फ्लैट्स खरीद रही है।


चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड आईटी पार्क में आठ टावर का निर्माण करने जा रहा है। प्रत्येक टावर में 28 फ्लैट्स बनने हैं। यह सभी लग्जरी फ्लैट्स वीआईपी लोगों के लिए बनाए जाएंगे। इनमें आईएएस, आईपीएस अधिकारी व नेता रहेंगे। आईटी पार्क में ये फ्लैट्स खरीदने के लिए पंजाब सरकार, चंडीगढ़ प्रशासन और पीजीआई पहले ही इच्छा जता चुके हैं।

अब हरियाणा सरकार की तरफ से भी कुल तीन टावर खरीदने का प्रस्ताव चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के पास आया है। इनमें से दो टावर हरियाणा के अफसरों के लिए जबकि एक टावर विधायकों के लिए होगा। हरियाणा सरकार के इस प्रस्ताव को चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड ने मंजूर कर लिया है।

गौरतलब है कि वर्ष 2006 में सीएचबी ने आईटी पार्क में 123 एकड़ जमीन पार्श्वनाथ डेवलपर्स लिमिटेड बिल्डर को अलॉट की थी। किन्हीं कारणों से बिल्डर इस जमीन पर काम शुरू नहीं कर पाया और अपने पैसे वापस मांगने शुरू कर दिए। इसके लिए उसने कोर्ट का रुख किया। वर्ष 2015 में सीएचबी ने बिल्डर को 527 करोड़ रुपये लौटा कर जमीन वापस ले ली। इसी जमीन पर यह लग्जरी फ्लैट्स बनाने की योजना तैयार की गई है।


डिजाइन के लिए प्रतियोगिता करा रहा है सीएचबी



आईटी पार्क में बनने वाले इन फ्लैट्स की अहमियत का अंदाजा इसी से ही लगाया जा सकता है कि सीएचबी इन फ्लैट के डिजाइन के लिए आर्किटेक्ट के बीच प्रतियोगिता करवा रहा है। डिजाइन को फाइनल करने के लिए पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के अधिकारियों की एक कमेटी बनाई गई है, जो आखिरी मंजूरी देगी। हाउसिंग बोर्ड के पास अब कुल आठ टावर की मांग आई है, जिसके तहत पंजाब सरकार 3, हरियाणा सरकार 3 और यूटी प्रशासन अपने लिए दो टावर का निर्माण करेगा।

60 करोड़ का होगा एक टावर, सभी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी
आईटी पार्क में बनने वाले फ्लैट्स में सभी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। सीएचबी की तरफ से यह तय किया गया है कि एक टावर में 28 फ्लैट्स होंगे, जिसकी कीमत करीब 60 करोड़ रुपये होगी। अधिकारियों के लिए बनने वाले प्रत्येक फ्लैट में चार बेडरूम और एक सर्वेंट क्वार्टर भी होगा। सीएचबी के अधिकारियों के अनुसार अब पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ फ्लैट खरीदने के लिए राजी हैं, इसलिए उन्होंने ड्राइंग तैयार करने का काम शुरू कर दिया है। जैसे ही सरकारों की तरफ से पैसा जमा करा दिया जाएगा, वह इनका निर्माण कार्य भी शुरू करवा देंगे।हाउसिंग बोर्ड के पास पंजाब सरकार के बाद हरियाणा सरकार की तरफ से भी तीन टावर की मांग आई है, जिसे सैद्धांतिक मंजूरी दी जा चुकी है। जल्द ही इन फ्लैट का डिजाइन फाइनल करने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि इनका काम शुरू कर सके।