अकबरुद्दीन ओवैसी के बयान पर बवाल,BJP का हल्ला बोल


नागरिकता संशोधन एक्ट पर मची हायतौबा के बीच एक नए विवाद ने जन्म दे दिया है. AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी के द्वारा मुगलकाल को लेकर दिए गए एक बयान पर भारतीय जनता पार्टी हमलावर है. तो वहीं कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण पर हमला करते हुए बीजेपी ने कांग्रेस को ‘मुस्लिम लीग’ करार दिया है. मुगल शासन को लेकर शुरू हुई इस आर-पार की लड़ाई में अभी तक क्या हुआ है, समझें..


अकबरुद्दीन ओवैसी पर बवाल...


असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं और उन्हीं के एक भाषण से इस मसले पर रार शुरू हुई है. एक रैली को संबोधित करते हुए अकबरुद्दीन ने कहा, ‘हमको परेशान होने की जरूरत नहीं है, इनकी बातों में आने की जरूरत नहीं है.. जो हमसे पूछ रहे हैं कि मुसलमान के पास क्या है... मैं उनको कहना चाहता हूं कि 700 बरस तक मैंने इस मुल्क पर राज किया है.’


निकाय चुनाव के लिए आयोजित की गई रैली में अकबरुद्दीन ने कहा, ‘मेरे आबा और दाद ने इस मुल्क को चार मीनार, जामा मस्जिद, कुतुब मीनार दिया. हिंदुस्तान का वजीर-ए-आजम जिस लालकिले पर खड़े होकर झंडा फहराता है, वो भी उन्होंने दिया.’ अकबरुद्दीन ओवैसी के इस बयान को मुगलकाल से जोड़ा जा रहा है. बता दें कि भारत में मुगल शासन 1526 से शुरू हुआ था और 1857 में जाकर खत्म हुआ.


कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने भी दिया बयान


एक तरफ अकबरुद्दीन ओवैसी और दूसरी ओर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री अशोक चव्हाण ने भी ऐसा ही बयान दिया. अशोक चव्हाण ने कहा कि मुस्लिम भाइयों की अपील के बाद ही कांग्रेस पार्टी शिवसेना के साथ सरकार बनाने पर राजी हुई. अशोक चव्हाण ने कहा कि अगर कांग्रेस सरकार नहीं बनाती तो बीजेपी सत्ता में आ जाती.


बीजेपी ने दोनों नेताओं पर साधा निशाना


इन बयानों के बाद भारतीय जनता पार्टी हमलावर है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस की तुलना मुस्लिम लीग से की. संबित पात्रा ने कहा कि क्या सरकार बनाने के लिए कांग्रेस सिर्फ मुस्लिमों से पूछती है, हिंदुओं की उन्हें कोई परवाह नहीं. वहीं अकबरुद्दीन ओवैसी के बयान पर उन्होंने कहा कि आखिर वो किससे सवाल पूछ रहे हैं.


संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस को अपना नाम INC की जगह MLC रखना चाहिए यानी मुस्लिम कांग्रेस लीग. बीजेपी नेता ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं है कि कांग्रेस हिंदुओं का अपमान कर रही हो, लगातार कांग्रेस की ओर से हिंदुओं के खिलाफ बयानबाजी की जाती है.