बैंक फ्रॉड मामले में सीबीआई का हीरा कारोबारी उदय देसाई के चार ठिकानों पर छापा


सीबीआई की दिल्ली से आई बैंक सिक्योरिटी फ्रॉड विंग की टीम ने मंगलवार को शहर के हीरा कारोबारी उदय देसाई के घर और ऑफिस समेत चार ठिकानों पर छापा मारा। इस दौरान यहां से बड़ी संख्या में कारोबारी दस्तावेज जब्त किए गए। कई घंटे तक पारिवारिक सदस्यों और कर्मचारियों से पूछताछ हुई।


देर शाम टीम ने बैंक ऑफ इंडिया से भी लोन संबंधी दस्तावेज जुटाए। उदय देसाई शहर की 14 बैंकों के 3635 करोड़ रुपये के कर्जदार हैं। सभी लोन खाते एनपीए होने के बाद और वसूली में नाकाम होने पर बैंक ऑफ इंडिया ने ही देसाई के खिलाफ बैंकिंग फ्रॉड का केस सीबीआई में दर्ज कराया है।


दिल्ली से आए सीबीआई के 10 से ज्यादा अधिकारियों ने मंगलवार सुबह करीब नौ बजे बिरहाना रोड में कल्पना प्लाजा स्थित उदय देसाई की कंपनियों मैसर्स फ्रास्ट इंटरनेशनल लिमिटेड, फ्रास्ट इंफ्रास्ट्रक्चर व एनर्जी लिमिटेड के ऑफिसों में धावा बोला। कर्मचारियों ने जैसे ही ऑफिस खोला, सीबीआई ने उन्हें अपने कब्जे में ले दो घंटे तक जांच के बाद करीब 11 बजे दो टीमें विष्णुपुरी व लक्ष्मण बाग में एमरॉल्ड टॉवर स्थित फ्लैट भी पहुंचीं। विष्णुपुरी स्थित घर में कोई नहीं मिला, जबकि एमराल्ड टॉवर स्थित फ्लैट में पारिवारिक सदस्यों से पूछताछ की। यहां से बड़ी संख्या में दस्तावेज अपने कब्जे में लिए।


इसके बाद सीबीआई का देसाई के ऑफिसों, बैंक और फ्लैट पर आना जाना बना रहा। सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि जांच में जरूरी दस्तावेजों को जुटाने के लिए बैंक सिक्योरिटी फ्रॉड विंग की टीम यहां आई है। अलग-अलग क्षेत्र में विशेषज्ञता रखने वाले अफसर कर्ज न चुका पाने के कारणों की पड़ताल कर रहे हैं।