बिहार के पूर्व मंत्री और बेटे के खिलाफ ठगी के मामले में अरेस्ट वॉरंट जारी


बिहार सरकार के पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह और चकाई से उनके पूर्व विधायक पुत्र सुमित कुमार सिंह के खिलाफ ठगी के मामले में गिरफ्तारी का वॉरंट जारी हुआ है. मुंगेर से जेडीयू सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह का फर्जी पीए बनकर ठगी करने वाले एक युवक के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर दोनों पिता पुत्र के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट मुंगेर कोर्ट ने जारी किया है.  


जानकारी के अनुसार, 14 अगस्त 2019 को मुंगेर के जेडीयू सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह का फर्जी पीए कुणाल बनकर ठगी का मामला सामने आया. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कोतवाली थाना में मामला दर्ज किया और मुंगेर सर्किट हॉउस से सांसद का फर्जी पीए बनकर ठगी करने वाले ब्रजेश सिंह उर्फ बमबम सहित चार लोग- गौतम कुमार, मुकेश यादव और विजय कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया.


जमीन को लेकर 5 करोड़ रुपये का एग्रीमेंट


गिरफ्तार फर्जी पीए बमबम सिंह ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि ठगी कार्यों में उसे पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह और उसके पुत्र पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह का संरक्षण हासिल था. वहीं, पुलिस द्वारा आरोपियों के पास से जब्त मोबाइल के सीडीआर के अवलोकन और अनुसंधान के क्रम में ये स्पष्ट हुआ कि फर्जी पीए देवघर के रखिया में बजरंगी मेहता से एक जमीन को लेकर 5 करोड़ रुपये का एग्रीमेंट किया था, जिसकी डील पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह और उनके बेटे सुमित सिंह द्वारा की गई थी.