देश में विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ रही बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर साधा निशाना


देश में विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ रही बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने रविवार को एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि हर साल 2 करोड़ रोज़गार देने का वादा था. लेकिन देश में जैसे जैसे बीजेपी का बैंक बैलेंस बढ़ता गया, वैसे वैसे रोजगार घटता गया.


सुरजेवाला ने ट्वीट किया, 'वादा था हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का, यानी 5 साल में 10,00,00,000 रोजगार. 5 सालों में देश के 7 प्रमुख सेक्टर में हुए 3,64,00,000 (3.64 करोड़) बेरोजगार! जैसे जैसे बीजेपी का बैंक बैलेंस बढ़ता है, देश में वैसे वैसे रोजगार घटता है! क्या यही थे मोदी जी के अच्छे दिन?


दरअसल विपक्षी पार्टियां रोजगार और निवेश को लेकर शुरू से मोदी सरकार पर हमलावर रही हैं. विपक्ष का कहना है कि सरकार इस पर गंभीरता से नहीं सोच रही. नौकरी देने का जो वादा किया गया, सरकार उससे चूक रही है.


CMIE की रिपोर्ट में भी झटका


वहीं मोदी सरकार अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने की पुरजोर कोशिश कर रही है. इसके लिए बजट में बड़े कदम उठाने की तैयारी की जा रही है. क्योंकि देश में बेरोजगारी की स्थ‍िति में कोई सुधार होता नहीं दिख रहा. सितंबर से दिसंबर 2019 के चार महीनों में बेरोजगारी की दर 7.5 फीसदी तक पहुंच गई है. यही नहीं, उच्च श‍िक्ष‍ित लोगों की बेरोजगारी दर बढ़कर 60 फीसदी तक पहुंच गई है. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी  (CMIE) के द्वारा जारी आंकड़ों से यह खुलासा हुआ है.