दिल्ली वाले शाहीन बाग के साथ-साथ मुख्यमंत्री निवास भी खाली करवाएंगे-कपिल मिश्रा का ट्वीट  


भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता कपिल मिश्रा ने एक बार फिर शाहीन बाग में नागरिकता कानून को लेकर चल रहे प्रदर्शन और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर टिप्पणी की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अगर आम आदमी पार्टी (आप) ने पांच साल में अस्पताल, फ्लाईओवर, कॉलेज, सड़कें और स्कूल बनाए होते तो पार्टी को शहीन बाग बनाने की जरूरत नहीं पड़ती। 


वहीं उन्होंने कहा कि अब जब "आप" ने शाहीन बाग बना ही लिया है तो हम दिल्ली वाले शाहीन बाग के साथ-साथ मुख्यमंत्री निवास भी खाली करवाएंगे।  


बता दें कि विवादित बयान को लेकर 48 घंटे की पाबंदी झेलने वाले भाजपा उम्मीदवार कपिल मिश्रा के तेवर नरम नहीं पड़े हैं। वह लगातार शाहीन बाग का मुद्दा जोर-शोर से उठा रहे हैं। इससे पहले उन्होंने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि दिल्ली में मुकाबला 20 फीसदी बनाम 80 फीसदी का होगा।  
 
कपिल ने कहा कि शाहीन बाग धरना-प्रदर्शन के पीछे आम आदमी पार्टी का ही हाथ है। अमानतुल्लाह धरने के लिए गद्दे-पैसे मुहैया करवा रहे हैं। सिसोदिया कह रहे हैं कि मैं इनके साथ हूं। आप के कई नेता शाहीन बाग धरना प्रदर्शन से जुड़े हुए हैं। 

उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर दिल्ली चुनाव से तीन महीने पहले ही यहां हिंसा क्यों फैली? क्यों बसों को जलाया गया? क्यों शाहीन बाग में धरना-प्रदर्शन होने लगा। क्योंकि आप सरकार ने पांच साल में कोई काम ही नहीं किया। इसलिए शाहीन बाग जैसा मुद्दा बनाया गया।