डोनाल्ड ट्रंप जूनियर का ग्रेटा थनबर्ग के बहाने भारत-चीन पर निशाना


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की संभावित यात्रा से पहले उनके बेटे ने भारत पर तंज कसा है. क्लाइमेट चेंज एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग पर निशाना साधते हुए डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने भारत और चीन पर ही सवाल उठा दिए. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि ग्रेटा को उन देशों से सवाल पूछना चाहिए, जो कि असल में क्लाइमेट को नुकसान पहुंचा रहे हैं.


अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने गुरुवार को अपने एक ट्वीट में लिखा कि खुद को इकॉनोमी का जानकार दर्शाने से बेहतर हैं कि वो (ग्रेटा) चीन और भारत जैसे देशों में जाए. वहां जाकर ग्रेटा को वहां के प्रदूषण के मसले पर कुछ करना चाहिए. वो ऐसे देशों में क्यों नहीं जाती हैं जो क्लाइमेट के मुद्दे पर अपराध करने में सबसे आगे हैं?


ट्रंप के भारत आने की है संभावना?


गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फरवरी महीने में भारत आने की संभावना है. इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और कई अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. डोनाल्ड ट्रंप का बतौर अमेरिकी राष्ट्रपति ये पहला भारतीय दौरा होगा. अमेरिकी राष्ट्रपति यहां पर ‘हाउडी मोदी’ जैसा ही एक कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं.


ग्रेटा और ट्रंप में जारी है जंग


भले ही इस बार डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने ग्रेटा थनबर्ग को निशाना बनाया हो, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति और क्लाइमेट चेंज एक्टिविस्ट के बीच जुबानी जंग काफी लंबे समय से जारी रही है. जब से ग्रेटा सुर्खियों में आई हैं वह अमेरिका जैसे बड़े देशों को क्लाइमेट के मुद्दे पर घेरती रही हैं, लेकिन डोनाल्ड ट्रंप ने हमेशा जवाब में यही कहा है कि वह एक बच्ची हैं और उन्हें फिल्में देखने, पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए.


अगर बात क्लाइमेट चेंज की करें तो डोनाल्ड ट्रंप खुद भी पहले भारत पर आरोप लगा चुके हैं. डोनाल्ड ट्रंप कह चुके हैं कि भारत-चीन जैसे देश क्लाइमेट को बड़ा नुकसान कर रहे हैं, लेकिन दुनिया अमेरिका को दोष दे रही है. साथ ही हम इससे निपटने के लिए ज्यादा पैसा भी मुहैया करा रहे हैं, लेकिन भारत-चीन कोई योगदान नहीं दे रहे हैं.