एनआईए की घाटी में छापेमारी तेज,आतंकी नवीद और डीएसपी दविंदर के कनेक्शन पर ये हुए खुलासे


हिजबुल कमांडर नवीब बाबू समेत तीन आतंकियों के साथ गिरफ्तार डीएसपी दविंदर सिंह से एनआईए की पूछताछ जारी है। नवीद बाबू कई खुलासे भी कर चुका है। उसकी निशानदेही पर कई जगह छापा मारा जा रहा है। फि लहाल एनआईए इन सभी से यहीं पूछताछ करेगी। अगले सप्ताह इन्हें दिल्ली ले जाया जा सकता है। एनआईए ने डीएसपी के बांग्लादेश दौरे को भी जांच के दायरे में ले लिया है।


डीजीपी दिलबाग सिंह ने पत्रकारों को बताया कि डीएसपी एनआईए की कस्टडी में है। इसलिए इस पर ज्यादा नहीं बताया जा सकता है। एजेंसी पूछताछ में सामने आई बातों के आधार पर जांच कर रही है। बताया, डीएसपी के साथ गिरफ्तार नवीद बाबू की निशानदेही पर पांच ऑपरेशन चलाए गए। इसमें दो आतंकी ठिकानों से भारी मात्रा में बरामदगी हुई है। डीएसपी के बांग्लादेश और उस दौरान उसके अकाउंट में हुई ट्रांजेक्शन पर उन्होंने कहा कि उसकी बच्चियां बांग्लादेश में पढ़ रही हैं। उसका वहां आना-जाना इसी सिलसिले तक था या नहीं? इसकी जांच चल रही है। 


पैसों के ट्रांजेक्शन के पहलू पर भी जांच एजेंसी गौर करेगी। दविंदर पिछले साल मार्च, मई और जुलाई में तीन बार 2-3 दिन के लिए बांग्लादेश गया था। इससे उसके आईएसआई के संपर्क में आने का शक जताया जा रहा है। आतंकियों तक पुलिस महकमे का हथियार पहुंचने संबंधी सवाल के जवाब में डीजीपी ने कहा कि पुलिस में रेगुलर फॉर्मल इंस्पेक्शन की प्रक्रिया है। इसके तहत मैनपावर, मैटेरियल, हथियार सभी चीजों की ऑडिट होता है। विभाग की आंतरिक जांच और किसी और अधिकारी का नाम सामने आने के बारे में उन्होंने कहा, अभी कोई बात सामने नहीं आई है।


मंदिर की जमीन हड़पने की शिकायत की होगी जांच
डीएसपी के खिलाफ पहले भी मिली शिकायतों के सवाल पर डीजीपी ने कहा कि पुरानी बातों पर बिना तफ्तीश बोलना सही नहीं होगा। उस समय सही से जांच नहीं हुई या फि र नई बात सामने आ रही है तो गौर किया जाएगा। मंदिर की जमीन हड़पने संबंधी शिकायत की जांच की जाएगी। 


गद्दारों के खिलाफ कार्रवाई से नहीं चूकेगी पुलिस
डीजीपी ने कहा कि गद्दारों को मारने में कोई संकोच नहीं है। जो ऐसी हरकत करेगा उसके खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएगी। अगर दविंदर जैसे गजटेड अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की गई तो यह समझ लेना चाहिए कि किसी के साथ कोई रियायत नहीं होगी।