इमरान खान ने भारत को दी धमकी , अब पाकिस्तान मूकदर्शक बना नहीं रहेगा.


पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत को धमकी दी है. रविवार को इमरान खान ने ट्वीट करके कहा, 'मैं भारत और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को स्पष्ट करना चाहता हूं कि अगर लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) के पार भारत अपने सैन्य हमले जारी रखता है तो पाकिस्तान मूकदर्शक बना नहीं रहेगा.' दरअसल, पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन के बाद भारत जवाबी कार्रवाई करता है. इस जवाबी कार्रवाई से इमरान खान बौखला गए हैं.


एक अन्य ट्वीट में इमरान खान ने कहा कि भारत एलओसी के पार लगातार फायरिंग करता है और स्थानीय लोगों को निशाना बनाता है. संयुक्त राष्ट्र के सुरक्षा परिषद को इस मामले दखल देने की जरूरत है. राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह (यूएनएमओजीआईपी) भारतीय गतिविधि पर नजर रखे और कश्मीर का दौरा करे. हमें भारतीय सेना के फ्लैग ऑपरेशन से डर लगता है.


भारत की नीति कभी भी पहले हमला करने की नहीं रही है. ऐसे में पाकिस्तान की फायरिंग के जवाब में भारतीय सेना को कार्रवाई करनी पड़ती है. भारत सीमा पर शांति चाहता है, वहीं पाकिस्तान लगातार सीमावर्ती इलाकों में गोलीबारी कर रहा है.


पाकिस्तान सीमावर्ती इलाकों में लगातार सीज फायर तोड़ रहा है. पाकिस्तान सीमावर्ती इलाकों में भारी मात्रा में मोर्टार दाग रहा है. शनिवार को भी पाकिस्तान ने दो बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था. पाकिस्तान ने छोटे हथियारों का इस्तेमाल किया, गोलीबारी की और मोर्टार दागे.