जियो को कड़ी टक्कर,BSNL ने नया ब्रॉडबैंड प्लान किया पेश, मिलेगा 1,500 जीबी डाटा


सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम यानी बीएसएनएल (BSNL) ने अपने साथ ज्यादा-से-ज्यादा उपभोक्ताओं को जोड़ने के लिए भारत फाइबर सीरीज के लेटेस्ट ब्रॉडबैंड प्लान 1500GB CS55 को बाजार में उतारा है। इस फाइबर प्लान में ग्राहकों को 200 एमबीपीएस की स्पीड से डाटा मिलेगा। फिलहाल, यह प्लान सिर्फ चेन्नई और तेलंगाना सर्कल में उपलब्ध है। उम्मीद की जा रही हैं कि कंपनी इस ब्रॉडबैंड प्लान को जल्द देश के अन्य सर्कल्स में पेश करेगी। इसके अलावा ग्राहकों को प्रमोशनल ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। लेकिन, यूजर्स इन ऑफर्स का फायदा केवल 90 दिनों तक ही उठा सकेंगे। वहीं, दूसरी तरफ कंपनी के इस प्लान से जियो और एयरटेल को कड़ी टक्कर मिलेगी।




BSNL का भारत फाइबर प्लान 


बीएसएनएल के यूजर्स को इस पैक में 1,500 जीबी डाटा फेयर यूसेज पॉलिसी के तहत मिलेगा। अगर यूजर्स इस प्लान में एफयूपी लिमिट वाले डाटा को समय से पहले खत्म कर देते हैं, तो भी उन्हें दो एमबीपीएस की स्पीड से डाटा की सुविधा दी जाएगी। इस ब्रॉडबैंड प्लान की कीमत 1,999 रुपये और यूजर्स को इसमें एक महीने की वैधता मिलेगी। वहीं, यह प्लान कंपनी की आधिकारिक साइट पर लाइव हो गया है। वहीं, यूजर्स इस प्लान को छह अप्रैल 2020 से रिचार्ज करा सकते है। वैसे तो बीएसएनएल भारत फाइबर सीरीज के अन्य प्लांस के साथ यूजर्स को अमेजन प्राइम की मुफ्त में सब्सक्रिप्शन दे रहा है, जिसकी कीमत 999 रुपये है। लेकिन अब तक जानकारी नहीं मिली है कि उपभोक्ताओं को इस पैक के साथ भी अमेजन प्राइम की मेंबरशिप मिलेगी या नहीं।




Reliance Jio का ब्रॉडबैंड प्लान


जियो ने फाइबर सीरीज के तहत 1,299 रुपये वाले गोल्डन ब्रॉडबैंड प्लान को पेश किया है। यूजर्स को इस प्लान में 500 जीबी एफयूपी डाटा मिलेगा। साथ ही कंपनी अपने यूजर्स को 250 जीबी अतिरिक्त डाटा भी देगी। इसके अलावा यूजर्स इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। 

वहीं, दूसरी तरफ जियो के यूजर्स को इस प्लान में गेमिंग, होम नेटवर्किंग, होम सिक्यॉरिटी, और ओटीटी एप्स की सब्सक्रिप्शन दिया गया है। कुछ दिनों पहले ही जियो ने यूजर्स को मुफ्त में सेट टॉप बॉक्स देने की बात कही थी। हालांकि, इस तरह की सुविधाएं यूजर्स को सिर्फ सालाना प्लान की सब्सक्रिप्शन लेने पर ही मिलेंगी।




Airtel का ब्रॉडबैंड प्लान


एयरटेल का 1,499 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने इस प्लान को पिछले साल अक्टूबर में पेश किया था। यूजर्स को इस पैक में 300 एमबीपीएस की स्पीड से 500 जीबी डाटा मिलेगा। वहीं, अगर यूजर्स को डाटा कम लगता है, तो वह 299 रुपये का भुगतान कर अतिरिक्त डाटा ले सकते हैं। इसके अलावा कंपनी ने उपभोक्ताओं को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी है। दूसरी तरफ यूजर्स तीन महीने तक मुफ्त में नेटफ्लिक्स अमेजन प्राइम, जी5 और एयरटेल एक्सट्रीम एप एक्सेस दिया जाएगा।




ACT फाइबरनेट का ब्रॉडबैंड प्लान


एक्ट फाइबरनेट ने Incredible सीरीज के तहत 1,999 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान को पेश किया है। यूजर्स को इस प्लान में 250 एमबीपीएस की स्पीड के साथ 1000 जीबी डाटा मिलेगा। लेकिन, इसमें कॉलिंग की सुविधा नहीं दी जाएगी। इसके अलावा कंपनी यूजर्स को नेटफ्लिक्स की सब्सक्रिप्शन लेने पर 150 रुपये का कैशबैक भी दे रही है।