कपिल देव धोनी के संन्यास पर बोले इसे से हमारा ही नुकसान होगा


टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध से बाहर किए जाने के बाद से उनके संन्यास की खबरों ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। धोनी के संन्यास की अफवाहों पर पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा, ''जब धोनी संन्यास लेंगे तो यह हमारा ही नुकसान होगा। उन्होंने सालों देश की सेवा की है, लेकिन एक दिन तो वह रिटायर होंगे ही। किसी दिन तो उन्हें जाना ही है।''


कपिल देव ने कहा, ''धोनी अभी मैच नहीं खेल रहे हैं। मुझे नहीं पता वह कब बाहर आकर कहेंगे कि मैं बहुत क्रिकेट खेल चुका। लेकिन जब भी वह यह कहेंगे तो यह हमारा ही नुकसान होगा।''


पिछले सीजन में महेंद्र सिंह धोनी ए श्रेणी के खिलाड़ी थे, लेकिन उन्हें बीसीसीआई का नया अनुबंध नहीं मिला। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने चयन समिति को पहले ही इस बात की सूचना दे दी थी कि वह अभी क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार पूर्व कप्तान यदि टी-20 वर्ल्ड कप में जगह बनाना चाहते हैं उन्हें प्रो राटा बेसिस पर दोबारा अनुबंध में शामिल किया जाएगा। 


भारत को पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले कपिल देव ने तेज गेंदबाजों के लगातार चोटिल होने पर कहा, ''जब आप एक साल में 10 महीने क्रिकेट खेलते हैं तो चोटिल होने की संभावना बढ़ जाती है। आपको तेज गेंदबाजों पर ध्यान देना होता है।''


उन्होंने कहा, ''विश्व के अन्य स्थानों के मुकाबले भारत में स्थितियां और मौसम चुनौतीपूर्ण होता है। टीम प्रंबंधन को इसका ध्यान रखना चाहिए।'' हार्दिक पांड्या को लेकर कपिल ने कहा कि पांड्या भी चिंतित होंगे कि कैसे वह फिट होकर टीम में लौटें। यह अहम है। उन्हें अपनी देखभाल करनी होगी।