कश्मीर से कन्याकुमारी तक दौड़ीं अजमेर की सूफिया खान, भाईचारे का संदेश देने के लिये


राजस्थान में अजमेर की अल्ट्रा रनर सूफिया खान। उन्होंने 87 दिन में 4035 किमी दौड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। सूफिया पिछले दिनों कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक दौड़ीं। मकसद था- देश के 22 शहरों में जाना और लोगों से मिलकर उन्हें भाईचारे, एकता, शांति और समानता का संदेश देना। हाल ही में उन्हें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट भी मिल गया है।


सोफिया ने बताया कि उनका टारगेट दौड़ को 100 दिन में पूरा करना था। लेकिन उन्होंने इस लक्ष्य को 87 दिन में ही हासिल कर लिया। उन्होंने कहा- 'अपने मिशन 'रन फॉर होप' के दौरान मैं जिस शहर से गुजरी, वहां के लोगों ने मेरा अभिवादन किया। मेरे साथ दौड़े भी।' सूफिया के मुताबिक, वह एक एयरलाइन कंपनी में नौकरी करती थीं। लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी, ताकि रनिंग पर फोकस कर सकें।