लड़कियां अक्सर फोटो खिंचवाते वक्त करती हैं ये 5 गलतियां, इसलिए नहीं आती अच्छी तस्वीर


तस्वीरों में सुंदर लगना किस लड़की हो अच्छा नहीं लगता। लेकिन अकसर हम देखते हैं कि सुंदर लड़कियां भी तस्वीरों में अच्छी नहीं दिखतीं। आप भी कई बार अपनी ऐसी तस्वीरों से परेशान हो जाती होंगी, जिसमें आपका चेहरा सुंदर नहीं आया हो। असल में बेहद सुंदर लगने के बाद भी आपकी फोटो कई बार अच्छी नहीं आती है, और आप तरह-तरह के पोज देकर थक गई हैं, तो यह टिप्स आपके लिए ही हैं। 


अगर एक बार में आपकी फोटो अच्छी नहीं आती है तो इसका मतलब आप भी फोटो खिंचवाते वक्त आनजाने में कुछ गलतियां कर रही हैं। हम आपको बता रहे हैं उन छोटी-छोटी गलतियों के बारे में जिनका ध्यान रखने से आपकी हर फोटो हीरोइनों की तरह सुंदर और परफेक्ट आएगी। 


कभी भी फोटो क्लिक कराते वक्त अपनी ठोढ़ी (chin) को नीचे न झुकाएं। इससे फोटो में आपका चेहरा बड़ा और भारी नजर आता है। इसलिए आपकी ठोढ़ी हमेशा सीधी और सामने होनी चाहिए। इस बात का भी खास ध्यान रखें कि आपकी गर्दन बिल्कुल सीधी रहे। गर्दन को बहुत ज्यादा आगे या पीछे की ओर झुकने से तस्वीर बिगड़ जाती है। इसके साथ ही यह भी ध्यान दें कि गर्दन को सीधी रखने के चक्कर में आप उसे बहुत ज्यादा टाइट न करें। ऐसा करने से आप फोटो में असहज दिखाई देते हैं।


अगर आप बैठकर या खड़े होकर फोटो क्लिक करवा रहे हैं तो अपने कंधों और रीढ़ की हड्डी को सीधा रखें। इससे आपके लुक में स्मार्टनेस और फिटनेस झलकता है। झुकी हुई रीढ़ की हड्डी और झुके हुए कंधे आपको बीमार दर्शाते हैं। 


फोटो क्लिक करवाते समय कैमरा में आपकी कोहनी बिल्कुल सीधी न नजर आए। इससे तस्वीर आखों को डिस्टर्ब करती है और आपकी सुंदरता को नुकसान पहुंचाती है। अपने हाथों को किसी दूसरे पोज में रखें। 


अगर फोटो में आप अपने गाल, चेहरे या बालों को सहलाती हुई नजर आना चाहती हैं, तो पोज देने के दौरान ये काम हल्के हाथों से करें, जिससे स्टाईल भी बना रहे और फोटो भी अच्छी आए। भारी हाथों से अपने गाल, गर्दन, चेहरे या बालों को पकड़ने से ऐसा लगेगा जैसे आप असहज हैं या फिर जबरदस्ती तस्वीर क्लिक करवा रही हैं।