लखनऊ कैंट इलाके में कक्षा तीन की छात्रा को बेकाबू कार ने कुचला, आधे घंटे तक सड़क पर तड़पती रही, मौत


लखनऊ कैंट के सदर इलाके में बुधवार सुबह स्कूल जा रही कक्षा तीन की छात्रा रिचा कुमारी (11) को बेकाबू कार ने कुचल दिया। खून से लथपथ छात्रा आधे घंटे तक सड़क पर तड़पती रही लेकिन किसी ने उसे अस्पताल ले जाने की कोशिश नहीं की। तभी उधर से गुजरे फौजी ने उसे अपनी कार से कमांड अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।


इससे गुस्साए परिवारीजनों और इलाकाई लोगों ने जमकर हंगामा किया। इंस्पेक्टर भरत कुमार गौतम ने हादसे के बाद मौके से भाग निकले कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। इंस्पेक्टर ने बताया कि बनियामोहाल निवासी सूरज कुमार शाह केजीएमयू में सीएमएस कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। परिवार में पत्नी निर्मला देवी, बेटी पूजा, प्रिया और पुत्र कृष्णा हैं। बेटी रिचा घर के पास ही संस्कृत पाठशाला में कक्षा तीन की छात्रा थी।

बुधवार सुबह पैदल स्कूल जा रही थी तभी रास्ते में तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर से उछली रिचा को रौंदते हुए कार निकल गई। खून से लथपथ रिचा सड़क पर तड़पती रही, लेकिन किसी ने उसे हाथ नहीं लगाया। छात्रा का एक सहपाठी उधर से गुजरा तो उसे परिवारीजनों को सूचना दी।

इसी दौरान एक फौजी कार से वहां आ गया। भीड़ देखकर उसने पूछताछ की तो पता चला कि बच्ची के साथ दुर्घटना हो गई है। फौजी ने तत्काल रिचा को अपनी कार में डाला और कमांड अस्पताल ले गया। हालांकि, तब तक रिचा की मौत हो चुकी थी।उधर संस्कृत पाठशाला में शोक का माहौल छा गया।


स्कूल प्रशासन ने तुरंत छुट्टी घोषित कर दी। वहीं बाजारखाला स्थित जलालपुर फाटक के पास मंगलवार रात अज्ञात वाहन ने आनंद कुमार श्रीवास्तव (19) को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल युवक को पुलिस ने ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया  गया, जहां उसकी मौत हो गई ।

इंस्पेक्टर छात्रा का शव व उसकी मां निर्मला देवी की हालत देखकर खुद पर काबू नहीं रख सके। निर्मला को समझाते-समझाते उनकी आंखों से आंसू आ गए। उन्होंने छात्रा के पिता सूरज कुमार को सीने से चिपटा लिया और दोषी का जल्द पता लगाकर जेल भेजने का वादा किया। इससे पूर्व  निर्मला देवी गश खाकर गिर पड़ीं।

जब लोग छात्रा को तड़पता देख रहे थे तभी उधर से गुजरे फौजी ने बिना समय गवाएं उसे कार से अस्पताल पहुंचाया। अगर यही तमाशबीन लोग हादसे के तुरंत बाद छात्रा को अस्पताल पहुंचा देते तो हो सकता है उसकी जान बच जाती । इंस्पेक्टर ने बताया कि रिचा रोज बड़ी बहन प्रिया के साथ स्कूल जाती थी लेकिन किसी वजह से प्रिया नहीं गई। 

लोगों का कहना था कि अगर प्रिया के साथ होती तो हादसा और भी दर्दनाक हो सकता था। इंस्पेक्टर ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में काले रंग की कार भागती दिख रही है। कार की स्पीड इतनी तेज है कि उसका नंबर पढ़ा नहीं जा सका है। फुटेज को फोरेंसिक लैब से साफ कराया जाएगा।