मारपीट का पुराना वीडियो CAA और NPR से जोड़कर वायरल


नागरिकता संशोधन कानून को लेकर अभी भी देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है, वहीं कई जगहों पर लोग कानून का समर्थन कर रहे हैं. इसी को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स सोफे पर बैठे दूसरे शख्स के पास आता है और उसके मुंह पर कालिख पोतकर बाद में उसे चप्पलों से पीटता नजर आ रहा है.


आस-पास खड़े लोग पिट रहे शख्स का बचाव करते दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि इंदौर में CAA और NPR का समर्थन करने पर भाजपा नेता एवं हज कमेटी के पूर्व चेयरमैन इनायत हुसैन के मुंह पर कालिख पोतकर उन्हें चप्पल से पीटा गया है.


इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल वीडियो इंदौर का नहीं, बल्कि अजमेर का है और करीब दो साल पुराना है. इसका का CAA और NPR से कोई लेना-देना नहीं है. वीडियो में पिट रहे व्यक्ति का नाम अब्दुल माजिद चिश्ती है, ना कि इनायत हुसैन.


फेसबुक पेज I support Advocate D.s Bindra ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'ब्रेकिंग न्यूज-CAA-NPR का खुला समर्थन करने की वजह से इंदौर में भाजपा नेता और हज कमेटी के पूर्व चेयरमैन इनायत हुसैन के चेहरे पर पोती गई स्याही, चप्पलों से हुई पिटाई ऐसे गय्यूर मुसलमानों को बहुत बधाई हो'


खबर लिखे जाने तक यह वीडियो 36000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है. पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.