महाराष्ट्र में भी अम्मा कैंटीन की तर्ज पर सस्ती थाली, इन राज्यों में पहले से लागू योजना


महाराष्ट्र में जब से महा विकास अघाड़ी की सरकार बनी है मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे नए फैसले की वजह से खबरों में रहते हैं. रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने मुंबई में 24 घंटे मॉल और मल्टीप्लेक्स खुले रखने का निर्देश जारी किया है. वहीं गणतंत्र दिवस के मौके पर महाराष्ट्र सरकार ने अम्मा कैंटीन की तर्ज पर 'शिव भोजन' थाली योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत लोगों को मात्र 10 रुपये में भोजन की थाली दी जाएगी.


'शिव भोजन' थाली में दो चपाती, एक सब्जी, चावल, दाल और एक मिठाई शामिल रहेगी, जो प्रति दिन दोपहर 12 बजे से अपराह्न दो बजे के बीच उपलब्ध रहेगी. शिवसेना सरकार ने तीन महीने के लिए 6.40 करोड़ रुपये बजट का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है. बाद में लोगों के रिस्पांस को देखते हुए इसे विस्तार दिया जाएगा. फिलहाल कैंटीन को बाजारों, अस्पतालों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, सरकारी कायार्लयों जैसे सार्वजनिक स्थानों पर चलाने का ही निर्देश है.


थाली में क्या मिलेगा?


मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बताया, 'ग्राहक इस थाली के लिए 10 रुपये देंगे, हालांकि शहरी इलाकों में इसकी लागत 50 रुपये और ग्रामीण इलाकों में 35 रुपये बैठेगी. अंतर की राशि के भुगतान के लिए जिला प्रशासन को राज्य सरकार मुहेया कराएगी.


जाहिर है शिवसेना ने अपने चुनावी घोषणा-पत्र में 10 रुपये प्रति थाली भोजना योजना शुरू करने का वादा किया था और महा विकास अघाड़ी सरकार के न्यूनतम साझा कार्यक्रम का भी हिस्सा है.