पाक उच्चायोग के अधिकारी को भारत ने किया तलब, सिंध में हिंदू लड़कियों का अपहरण का मामले मे जताया विरोध


पड़ोसी देश में पाकिस्तान में हिंदू समुदाय की लड़कियों के हाल में हुए अपहरण की घटनाओं को लेकर नई दिल्ली में स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के एक वरिष्ठ अधिकारी को शुक्रवार को तलब किया गया था। सरकारी सूत्रों के अनुसार सरकार ने उच्चायोग के सामने कड़ा विरोध जताया है और अल्पसंख्यक समुदाय की नाबालिग हिंदू लड़कियों के अपहरण को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है।


सरकारी सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान को बताया गया है कि अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय की नाबालिग लड़कियों के साथ ऐसी चौंकाने वाली और निंदनीय घटनाओं को लेकर भारत के विभिन्न नागरिक समाज ने भारी चिंता जताई है। इस तरह की घटनाओं की कड़ी निंदा की गई है और लड़कियों को उनके परिवारों को तत्काल सुरक्षित वापस करने के लिए कहा गया है।