पत्रकारों से झड़प, ये है पूरा मामला,पंजाबी सिंगर सिद्धू मूस वाला की पुलिस स्टेशन के बाहर


पंजाब के लुधियाना में शुक्रवार शाम को पॉपुलर पंजाबी गायक सिद्धू मूस वाला की पत्रकारों से भिड़ंत हो गई. सिद्धू मूस वाला नोटिस मिलने के बाद पुलिस स्टेशन पहुंचे थे. इसी दौरान वो पत्रकारों से भिड़ गए. थाने से बाहर निकलते समय सिद्धू मूस वाला तीखे सवाल पूछे जाने पर मीडिया से उलझ गए.


सिद्धू मूस वाला को क्यों मिला पुलिस नोटिस?


बता दें कि अपने गानों में बंदूकों और हथियारों के कल्चर को प्रमोट करने के आरोपों के चलते सिद्धू मूस वाला को शुक्रवार को लुधियाना पुलिस की ओर से नोटिस भेजा गया था. इसी के चलते वो पुलिस के समक्ष पेश हुए. एक स्थानीय निवासी ने सिद्धू मूस वाला के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी.


 


उनकी शिकायत थी कि पंजाबी गायकों  सिद्धू मूस वाला और मनकीरत औलख दोनों ही अपने गानों में बंदूक और शराब कल्चर को प्रमोट कर रहे हैं.  शिकायतकर्ता ने ये मांग की थी कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए.


सिद्धू मूस वाला ने पुलिस थाने में पेश होकर सफाई दी कि उन्होंने कोई ऐसा गाना नहीं गाया है, बल्कि किसी अन्य गायक की दो-तीन लाइनें गुनगुनाई थी जिसका वीडियो वायरल हो गया. उन्होंने ये जानबूझकर नहीं किया है. वो कानून का सम्मान करते हैं. अगर फिर भी किसी को लगता है कि उन्होंने गलती की है तो वो इसके लिए माफी मांगते हैं.


दरअसल, पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट का निर्देश है कि पंजाबी गीतों के माध्यम से पंजाबी गायक किसी भी तरह से शराब और गन कल्चर को प्रमोट ना करें. 22 जुलाई 2019 को हाईकोर्ट ने ये आदेश जारी किए थे कि कोई भी गायक अपने गानों में गन कल्चर और शराब को ग्लोरिफाई नहीं कर सकता.


बता दें कि सिद्धू मूस वाला जब पुलिस स्टेशन पहुंचे तो थाने के बाहर पुलिसकर्मियों के परिवार वाले पहुंच गए और सिद्धू मूस वाला से मिलने और सेल्फी खिंचवाने के लिए भीड़ लगाकर खड़े हो गए. हालांकि, थाने में गायक सिद्धू मूस वाला से मिलने पहुंचे पुलिसवालों के परिवारों को लेकर पंजाब पुलिस के एसीपी ने कहा कि थाने के अंदर किसी के साथ भी सिद्धू मूस वाला का सेल्फी सेशन नहीं करवाया गया है और हो सकता है कि किसी पुलिसकर्मी का परिवार गायक से मिलने आ गया हो.


 


'