प्रियंका ने वर्ल्ड इकोनॉमी फोरम में प्रियंका दी स्पीच


बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में पावरफुल स्पीच दी है. अपनी स्पीच के चलते प्रियंका चर्चा में बनी हुई हैं. यहां उन्होंने महिला सशक्तिकरण के बारे में बात की.


वर्ल्ड इकोनॉमी फोरम में प्रियंका ने क्या कहा?


प्रियंका ने कहा- 11 साल पहले, दुनिया के 60 प्रतिशत पोलियो के मामले भारत में थे. पांच साल बाद मिट गए और ये उस बड़े अभियान के कारण था जो कि सरकार और लगभग 200 मिलियन स्वयंसेवकों ने किया था... टॉप-डाउन और बॉटम-अप, एक साथ हो गए और कहा कि हम इस देश में बदलाव करने जा रहे हैं.


प्रियंका ने कहा, "आइए दुनिया को एक ऐसे स्थान पर लाएं जहां बच्चे के सपने साकार हों. जहां उस बच्चे को शिक्षा मिल सके, जहां उस बच्चे के पास पेपर्स हो सकते हैं, जहां उस बच्चे का वास्तव में भविष्य हो सकता है."


उन्होंने कहा, "मैं एक ऐसी जगह पर रहना पसंद करूंगी, जहां मेरे बच्चे (जब होंगे) एक ऐसी दुनिया में बड़े हो सकते हैं, जहां दुनिया के नेताओं ने Greta Thunberg की पीढ़ी की बात सुनी है. मैं चाहती हूं कि मेरे बच्चे एक जगह बड़े हों, जहां जलवायु संकट निहित है. मैं एक ऐसी जगह पर रहना चाहती हूं जहां महिलाओं के सफल होने की योग्यता का पैमाना एक बेसिक ह्यूमन राइट हो न कि भूगोल और मौके पर आधारित."


बता दें कि प्रियंका चोपड़ा का नाम दुनिया की टॉप-100 सक्सेसफुल महिलाओं  में शामिल किया गया है. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म क्रिएट एंड कल्टीवेट ने अपनी एक लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में नाम आने के बाद प्रियंका चोपड़ा ने भी शुक्रिया अदा किया है.