पुराने डिपो में प्वाइंट ऑफ सेल (पॉस) मशीन ऑन होना जरूरी,कहीं भी सस्ता राशन लेने के लिए


राशनकार्ड उपभोक्ताओं को हाल ही में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के जन्मदिन पर शुरू हुई राशनकार्ड पोर्टिबिलिटी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा। किसी भी डिपो से सस्ता राशन लेने के लिए पुराने डिपो में प्वाइंट ऑफ सेल (पॉस) मशीन ऑन होना जरूरी है। कई उपभोक्ताओं के राशनकार्ड अन्य डिपुओं में स्कैन नहीं हो पा रहे। इसका कारण पुराने डिपो में मशीन का ऑफ होना बताया जा रहा है। ऐसे में कई लोग बिना राशन मायूस होकर लौट रहे हैं।  


राजधानी शिमला के डिपुओं में इस तरह के कई मामले सामने आ रहे हैं जिस पर डिपो संचालक पुराने डिपो में पहले मशीन ऑन करने की बात कह रहे हैं। शहर में 31 हजार के करीब राशनकार्ड उपभोक्ता हैं। ऐसे में ये उपभोक्ता अपने पुराने व घरों से दूर डिपो के बजाय नजदीक खुले डिपो से आटा, चावल, चीनी, नमक और तेल लेने के लिए पहुंच रहे हैं।

लेकिन समस्या आने के बाद इन्हें दोबारा पुराने डिपो में जाना पड़ रहा है। जिला नियंत्रक खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले श्रवण कुमार हिमालयन ने बताया कि अगर कोई उपभोक्ता राशनकार्ड पोर्टिबिलिटी की सुविधा का लाभ लेना चाहता है तो पुराने डिपो में भी मशीन ऑन होनी चाहिए। इसके बाद ही दूसरे डिपो से राशन मिल पाएगा।