रॉल्स रॉयस ने अपनी सबसे महंगी कार भारत में लॉन्च की


रॉल्स रॉयस ने अपनी सबसे महंगी कार Cullinan Black Badge भारत में लॉन्च किया है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 8.20 करोड़ रुपये से शुरू है। इस कार को कंपनी ने 2016 के जिनेवा ऑटो शो में पेश किया था। रॉल्स रॉयस की ब्लैक बैज फैमिली में Cullinan की लेटेस्ट एंट्री है। इससे पहले Ghost, Wraith और Dawn को लॉन्च किया जा चुका है।


स्पोर्टी


Cullinan Black Badge में सिग्नेचर ब्लैक पेंट जॉब और हैंड पैंटेड कोचलाइन की गई है। डबल R बैज फ्रंट में दिया गया है। ब्लैक बैज एडिशन का खासतौर पर युवा पीढ़ी के लिए लाया गया है, ताकि उन्हें स्पोर्टीनेस के साथ क्लासिक लग्जरी की फीलिंग मिले।


फोर्ज येलो या रेड


Ghost या Wraith की तरह रॉल्स रॉयस Cullinan Black Badge में ब्लैक पेंट शेड दिया गया है। लेडर पर 44 हजार पेंट शेड्स ऑप्शंस में से ब्लैक के साथ येलो का कॉम्बिनेशन दिया गया है और यही Black Badge Cullinan का सिग्नेचर रंग भी है। रेड ब्रेक कैलीपर्स के साथ 22 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।


शानदार इक्विमेंट्स


इस कार में कई ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स जिनमें एक्टिव क्रूज कंट्रोल, पेडेस्ट्रियन के साथ नाइट विजन, पार्क असिस्ट जैसे फीचर हैं। साथ ही मुगेलो रेड में डबल कोचलाइन, मुगेलो रेड स्टिचिंग के साथ ब्लैक सीट पाइपिंग, टॉप स्टिच के साथ इंस्ट्रूमेंट पैनल, एक्सटेंडेड लेदर हेडलाइनर के साथ कार में पूरी तरह से ब्लैक कंट्रास्ट की फील दी गई है। साथ ही, कार में भेड़ की ऊन से बने फुटमेट्स, हेडरेस्ट पर RR मोनोग्राम, ब्लैक बैज क्लॉक, फ्रंट मसाज सीट, 12-इंच की एचडी टचस्क्रीन मॉनिटर के साथ रॉल्स रॉल्स बीस्पोक ऑडियो, इलुमिनिटेड ट्रेड प्लेट्स, लॉन्ज सीटिंग, स्मोकर पैकेज, रिअर थिएटर कंफीग्रेशन, पिकनिक टेबल्स, मुगेलो रेड सिग्नेचर की, रेफ्रीजेरेंट जैसे कई और भी फीचर दिए गए हैं।


इंजन


Cullinan Black Badge में 6750सीसी का V12 इंजन दिया गया है, जो 600 बीएचपी की पावर और 900 एनएम का टॉर्क देता है, जो स्टैंडर्ड Cullinan से 29 बीएचपी और 50 एनएम ज्यादा है। इसके साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा की है और यह 0 से 100 किमी की रफ्तार मात्र 4.90 सेकंड में पकड़ लेती है।


पर्सनैलाइजेशन ऑप्शंस


इसके अलावा इन सभी फीचर्स से अलग खरीदार अगर Cullinan Black Badge में अतिरिक्त कोई फीचर लगवाना चाहता है, तो रॉल्स रॉयस इस कार में कस्टमाइजेशन का फीचर दे रही है। कंपनी इस कार को एक्सक्लूसिव बनाने के लिए पर्सनैलाइजेशन की शानदार रेंज दे रही है।