सबसे महंगे फोन को Xiaomi जल्द करेगा लॉन्च, फीचर्स जानकर हो जाएंगे हैरान


चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) दुनिया में अपने स्मार्टफोन्स के लिए जानी जाती है। लोग शाओमी के स्मार्टफोन्स को इसलिए पसंद करते हैं, क्योंकि उनको इन डिवाइसेज में लेटेस्ट फीचर्स का सपोर्ट मिलता हैं। इतना ही नहीं इन डिवाइसेज की कीमत भी लोगों के बजट में फिट होती हैं। अब कंपनी मिक्स सीरीज के तहत एक ऐसा स्मार्टफोन उतारने वाली है, जिसमें यूजर्स को बैक पैनल में एचडी स्क्रीन मिलेगी। इस स्मार्टफोन का नाम एमआई मिक्स एल्फा (mi mix alpha) है।


मिक्स एल्फा स्मार्टफोन की मीडिया ब्रीफिंग



आपको बता दें कि कंपनी ने इस डिवाइस को पिछले साल कॉसेप्ट फोन के तौर पर पेश किया था। वहीं, कंपनी ने कुछ दिनों पहले नई दिल्ली इस फोन को लेकर मीडिया ब्रीफिंग की थी, जिसमें इसके फार्स्ट लुक को देखा गया था। हालांकि, शाओमी ने अब तक इस फोन की लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। उम्मीद की जा रही हैं कि यह फोन मार्च के अंत में दस्तक देगा।


मिक्स एल्फा स्मार्टफोन की संभावित कीमत



लीक रिपोर्ट के आधार पर कहा जा सकता है कि कंपनी इस फोन की कीमत दो लाख रुपये के आस-पास रखेगी। वहीं, इस फोन की असल कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी लॉन्चिंग के बाद ही मिलेगी


मिक्स एल्फा स्मार्टफोन की संभावित स्पेसिफिकेशन



मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने इस फोन में पीओएलईडी डिस्प्ले देगी, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 180.6 फीसदी होगा। लेकिन अब तक स्क्रीन के साइज की जानकारी नहीं मिली है। इसके अलावा बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर दिया जा सकता है। वहीं, यह फोन एंड्रॉयड 10 पर काम करेगा।


मिक्स एल्फा स्मार्टफोन का संभावित कैमरा 



लीक रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स को इस डिवाइस में 108 मेगापिक्सल का सैमसंग आईसोसेल ब्राइट एचएमएक्स एस5केएचएमएक्स प्राइमरी सेंसर और फोर एक्सिस ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन का सपोर्ट मिलेगा। इसके जरिए यूजर्स 4के वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेंगे। इसके अलावा इस फोन में 12 मेगापिक्सल का दूसरा सेंसर भी दिया जा सकता है, जो पीडी ऑटोफोकस से लैस होगा। हालांकि, यूजर्स को इस डिवाइस में सेल्फी कैमरा नहीं मिलेगा।



मिक्स एल्फा स्मार्टफोन की रैम और बैटरी



एक्सडीए डेवलपर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस फोन में 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज देगी। इसके अलावा इस फोन में 4,050 एमएएच की बैटरी का सपोर्ट मिल सकता है, जो 40 वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस होगा।