सभी स्टेशनों और रेलवे कोचों मार्च 2020 तक में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, 2019 में 503 स्टेशनों पर किए इंस्टॉल

 


भारतीय रेलवे ने देशभर के सभी स्टेशनों और सभी रेलवे कोचों में मार्च, 2022 तक सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए टेंडर जारी किया है। रेलवे बोर्ड चेयरमैन वीके यादव ने कहा कि दिसंबर 2019 तक रेलवे ने देशभर के 503 रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल किए हैं, और हम मार्च 2020 तक सभी स्टेशनों और सभी रेलवे कोचों में सीसीटीवी कैमरा लगाने की योजना पर काम कर रहे हैं। इन सीसीटीवी को ट्रेन कोचों में कॉमन एरिया में फिट किया जाएगा, ताकि इनसे पैसेंजर्स की निजता पर असर न हो।



6100 स्टेशनों और 58600 कोचों में लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे
वीके यादव ने बताया कि देशभर के सभी रेलवे परिसरों में सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए रेलवे को निर्भया फंड के तहत 500 करोड़ रुपए मिले हैं। उन्होंने कहा कि रेलवे ने 6,100 स्टेशनों और 58,600 कोचों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए अन्य 2,000 करोड़ रुपए दिए हैं।



फेशियल रिकॉग्निशन से होगी अपराधियों की पहचान
आने वाले समय में अपराधियों की पहचान करने के लिए रेलवे फेशियल रिकॉग्निशन और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का भी इस्तेमाल करेगा। इस तकनीक के तहत अपराधियों के चेहरों की मैपिंग की जाएगी। मैपिंग करने के बाद उनकी फोटो क्लिक करते ही देश के हर स्टेशन पर पहुंच जाएगी।



रेलवे इसरो की सैटेलाइट से करेगा ट्रेनों की निगरानी
अगले साल तक रेलवे अपनी सभी पैसेंजर और मालगाड़ी ट्रेनों की निगरानी इसरो की सैटलाइट से करने लगेगा। कंट्रोल रूम में हर 30 सेकेंड में ट्रेन की पूरी जानकारी मिलती रहेगी। अगले सालों में ट्रेनें समय पर पहुंच पाएं इसके लिए सिस्टम में सुधार पर काम चल रहा है। रेल में यात्रा करने वाले सभी यात्री क्यू आर कोड के जरिए पहचान सकेंगे कि उन्हें जो खाना दिया जा रहा है वह किस किचन से आया है और उसकी क्वालिटी क्या है। वहीं, दिल्ली मुंबई और दिल्ली हावड़ा रूट पर 2022-23 में ट्रेने 160 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ने लगेंगी।