सलीम खान से पहली मुलाकात बतौर क्लैपर बॉय से हुई थी जादू है जावेद का असली नाम

बॉलीवुड के दिग्गज लिरिक्स और स्क्रिप्ट राइटर जावेद अख्तर 17 जनवरी को अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. पद्मश्री, पद्मभूषण और साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित जावेद को अब तक 5 नेशनल अवॉर्ड मिल चुके हैं. उनकी लिखी हुई गजलें और कहानियां अमर हैं और उनकी कलम के जादू के मुरीद लाखों नहीं बल्कि करोड़ों हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कलम के इस जादूगर की सलीम खान से पहली मुलाकात बतौर क्लैपर बॉय हुई थी.


जावेद अख्तर का जन्म ग्वालियर में हुआ था और उनके पिता का नाम जैन निसार अख्तर बॉलीवुड के एक मशहूर लिरिक्स राइटर थे. वह उर्दू के मशहूर कवि थे और उनकी मां साफिया अख्तर एक गायक थीं. जावेद अख्तर 4 अक्टूबर 1964 को मुंबई आए थे. हालत ये थी कि उस वक्त खाने और रहने के भी पैसे नहीं थे तो कमाल अमरोही के स्टूडियो में उन्हें ठिकाना मिला था.


सलीम खान और जावेद अख्तर की जोड़ी ने इंडस्ट्री को शोले, बारात और दीवार जैसी कई दमदार कहानियां दी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलीम खान की जावेद अख्तर के साथ पहली मुलाकात फिल्म सरहदी लुटेरा नामक फिल्म के सेट पर हुई थी. इस फिल्म में जावेद क्लैपर बॉय थे और सलीम खान फिल्म के लीड हीरो थे. दोनों ने साथ में 24 फिल्में लिखीं जिनमें से 20 ब्लॉकबस्टर हिट रहीं.


क्या है जावेद अख्तर के नाम की कहानी?


जावेद अख्तर के नाम के बारे में कम ही लोगों को ये पता है कि उनका असली नाम जादू था. जावेद अख्तर के पिता ने एक कविता लिखी थी, 'लम्हा-लम्हा किसी जादू का फसाना होगा' से उन्होंने अपने बेटे का नाम चुना था. बाद में उनका नाम जादू से बदलकर जावेद कर दिया गया जो आज देश दुनिया में प्रसिद्ध हैं. जावेद अख्तर की दो शादियां हुई हैं. उनकी पहली पत्नी का नाम हनी इरानी था और दूसरी पत्नी शबाना आजमी हैं.