सरोज खान पर लगाए कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने आरोप ,एडल्ट वीडियो मामले पर तोड़ी चुप्पी


कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने अपने ऊपर लगे शोषण समेत अन्य आरोपों को गलत ठहराया है। उन्होंने कहा है कि मैं सरोज खान साथ कई लोगों पर मानहानि का केस दर्ज कराऊंगा। जो मुझे बदनाम कर रहे हैं और वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि एसोसिएशन में मेरे आने से उनका बिजनेस फ्लॉप हो गया है, वे अवैध रूप से घर बैठे पैसा कमाते थे और मैं इसके खिलाफ हूं।


सीनियर कोरियोग्राफर सरोज खान ने आचार्य पर आरोप लगाया था कि वह डांसर्स का शोषण कर रहे हैं और सीडीए को बदनाम करने के लिए अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं। इस पर आचार्य ने कहा कि ये मेरी छवि खराब करने की साजिश है। हकीकत तो ये है कि सरोज खान और उनके सहयोगियों जैसे लोग इंडस्ट्री में भ्रष्टाचार कर रहे हैं।





क्या है मामला
गौरतलब है कि बीते मंगलवार, एक 33 वर्षीय असिस्टेंट कोरियोग्राफर ने इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन कोरियोग्राफर्स एसोसिएशन (IFTCA) के जनरल सेक्रेटरी ने गणेश आचार्य के खिलाफ महाराष्ट्र महिला आयोग और मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में अश्लील वीडियो देखने के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। 





तनुश्री दत्ता ने भी लगाए आरोप
स्पॉट ब्वॉय वेबसाइट में छपी रिपोर्ट में तनुश्री ने कहा- 'अब समय आ गया है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री कोरियोग्राफर गणेश आचार्य का बहिष्कार करे। पुरुष सुपरस्टार्स के पीछे ये लोग छिपते हैं और पॉवर का गलत इस्तेमाल करते हैं लोगों को परेशान करने के लिए। ये लोग न्यू कमर्स को परेशान करके उनका फायदा उठाना चाहते हैं। 'मीडिया में गणेश आचार्य के बारे में धोखाधड़ी, भुगतान न करना के अलावा डांसर्स के साथ शारीरिक शोषण की भी खबरें हैं। अगर अभिनेता, निर्देशक और निर्माता अभी भी उसके साथ काम करते हैं, तो यह इसका मतलब यह होगा कि वे इस तरह के मामलों में मिले हुए हैं।

अभिनेत्री ने कहा- 'सिनेमाजगत के लिए ये चेतावनी है कि वह नरक को अपने आप से दूर रखें, नहीं तो आपकी प्रतिष्ठा उनके चरित्र में शामिल हो जाएगी। मुझे यकीन है कि कई और लड़के-लड़कियां आगे आएंगे और उनके दुर्व्यवहार के बारे में लोगों को बताएंगे। पाप का घड़ा भर गया है तुम्हारा। अब तो छलक छलक कर तेरी कहानियां निकल रही हैं।'




 

 



 








 

 




  •