शीत लहर और घने कोहरे ने बढ़ाई परेशानी,दिल्ली-एनसीआर में फ्लाइट-ट्रेनें प्रभावित


पहाड़ों से चल रही सर्द हवाओं ने दिल्ली-एनसीआर को ठंड  की चपेट में ले रखा है। शनिवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर के लोगों को घने कोहरे और कड़कड़ाती ठंड का सामना करना पड़ रहा है। कोहरे की वजह से वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हेडलाइट जलाने पर भी वाहन स्पीड नहीं पकड़ पा रहे हैं। 
कोहरे का असर ट्रेनों और हवाई यात्रा पर भी पड़ा। विजिबिलिटी कम होने के कारण कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरी भारत में चल रही उत्तर पश्चिमी हवाएं पहाड़ों की ठंडक मैदानों में पहुंचा रही हैं। इससे दिल्ली समेत हरियाणा व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
कड़ाके की ठंड के बीच इंडिया गेट पर सेना के जवानों का बुलंद हौसला देखने को मिला। जवान गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल करते हुए नजर आए। आमतौर पर हर रोज सुबह इंडिया गेट पर आम लोग सैर करते नजर आते थे लेकिन कोहरे और शीतलहर के कारण लोगों ने घर पर ही रहना बेहतर समझा।


यूपी में ठंड से तीन की मौत, आज बूंदाबांदी व घने कोहरे की चेतावनी
तीन दिनों से प्रदेश में जारी बारिश और बदली का दौर शनिवार को भी कुछ स्थानों पर जारी रह सकता है। मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार को प्रदेश के पूर्वी इलाकों में कहीं-कहीं बादल छाए रहने के साथ बूंदाबांदी होने के आसार हैं। साथ ही कुछ स्थानों पर घना कोहरा पड़ने की चेतावनी भी मौसम विभाग ने जारी की है। वहीं, ठंड से मुरादाबाद जिले में तीन लोगों की मौत हो गई।


रविवार से सामान्य होगा मौसम
शुक्रवार को प्रदेश में अधिकतर स्थानों पर बादल छाए रहने के साथ धूप निकलने का इंतजार जारी रहा। कई स्थानों पर दिन के अधिकतम पारे में सामान्य से 2 से 6 डिग्री सेल्सियस तक कि गिरावट भी दर्ज की गई। लखनऊ, बरेली, कानपुर, सुल्तानपुर में छिटपुट बूंदाबांदी और कहीं-कहीं हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई। पूर्वांचल में दिनभर बादल छाए रहे। बलिया, आजमगढ़, मऊ, मिर्जापुर, गाजीपुर, जौनपुर में बूंदाबांदी हुई। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, प्रदेश के अधिकतर इलाकों में रविवार से मौसम सामान्य होना शुरू हो जाएगा। मुरादाबाद में ठंड लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। कुंदरकी में मीट विक्रेता और ठाकुरद्वारा में दो ग्रामीणोें की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।पीलीभीत जिले में दो दिन से हो रही बारिश के चलते टाइगर रिजर्व और चूका बीच जाने के लिए वाहनों की होने वाली बुकिंग पर रोक लगा दी गई है। 




भारी बर्फबारी, धनोल्टी जाने पर रोक
भारी बर्फबारी और सड़कों पर फिसलन बढ़ने से पुलिस प्रशासन ने धनोल्टी जाने पर रोक लगा दी है। शुक्रवार को पुलिस प्रशासन ने धनोल्टी जा रहे सैकड़ों पर्यटकों को जेपी बैंड पर रोक दिया। इस पर बर्फबारी का मजा लेने जा रहे पर्यटकों को मायूस होकर लौटना पड़ा। मसूरी और इसके आसपास सुवाखोली, बुरांसखंडा, सुरकंडा देवी, परी टिब्बा, धनोल्टी में शुक्रवार को भी अच्छी बर्फबारी हुई। इसका लुत्फ उठाने बड़ी संख्या में पर्यटक मसूरी पहुंचे। भारी बर्फबारी को देखते हुए प्रशासन ने सड़क खोलने के लिए दो जेसीबी भी तैनात की। लेकिन सड़कों पर फिसलन बढ़ने और भीड़ के चलते यातायात व्यवस्था चरमरा रही है। इसे देखते हुए शुक्रवार को पुलिस ने धनोल्टी की ओर जाने वाले पर्यटकों को जेपी बैंड पर ही रोक दिया। इस पर पर्यटकों ने रोष जताया।