सोने की कीमतों में बुधवार को गिरावट दर्ज किया गया है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, सोने में बुधवार को 182 रुपये की गिरावट आई है। इस गिरावट से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 41,019 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है। डॉलर के मुकाबले रुपये में आई बढ़त की वजह से इसकी कीमत में गिरावट आई है।
इतनी महंगी हुई चांदी
चांदी की बात करें, तो बुधवार को चांदी की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई है। चांदी में बुधवार को 1,083 रुपये की गिरावट आई है। इस गिरावट से चांदी का भाव 47,693 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है।
इसलिए महंगा हुआ सोना
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के विश्लेषक (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा कि बुधवार को दिल्ली में 24 कैरेट सोना 182 रुपये सस्ता हुआ है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में बढ़त आई, जिसकी वजह से सोने का दाम गिरा है। आगे उन्होंने कहा कि आज डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे की मजबूती के बाद 71.21 के स्तर पर आ गया।
वैश्विक बाजार में इतना रहा दाम
वैश्विक बाजार की बात करें, तो सोना 1,568 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 17.47 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।
पिछले कारोबारी सत्र इतना था दाम
मंगलवार को दिल्ली सराफा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती के चलते सोने-चांदी की कीमतों में 657 रुपये की बड़ी कमी देखने को मिली थी। सराफा बाजार में सोना 162 रुपये सस्ता होकर 41,294 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव रहा था। चांदी भी 657 रुपये सस्ती होकर 47,870 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव रही। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का कारोबारियों की लिवाली में गिरावट के चलते चांदी के भाव में यह कमी दर्ज की गई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,579 डॉलर प्रति औंस रहा था, जबकि चांदी 18 डॉलर प्रति औंस रही थी। भारतीय रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में एक डॉलर के मुकाबले छह पैसे मजबूत होकर 71.37 पर ट्रेंड कर रहा था