स्व. कमलेश तिवारी के जन्मदिवस पर फूटा दर्द, सरकार से पूछा-वादों का क्या हुआ?


अखिल भारतीय हिंदू महासभा व हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष रहे स्व. कमलेश तिवारी के जन्मदिवस पर बृहस्पतिवार को हुए कार्यक्रम में राज्य सरकार पर उनके परिजनों से किए वादे न पूरे करने का आरोप लगाया गया। 


प्रेस क्लब में हुए कार्यक्रम में वक्ताओं ने उनकी हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग की। हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि सरकार ने कमलेश के बेटे सत्यम तिवारी को नौकरी देने, राजधानी में आवास देने और परिवार को शस्त्र लाइसेंस देने का वादा किया था, लेकिन ये वादे अब तक पूरे नहीं हुए हैं। 

उन्होंने सरकार से जल्द वादे पूरे करने की मांग की। कहा, सरकार की ओर से परिवार को दी गई 15 लाख की मदद नाकाफी है। महासभा का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उनके सामने मांग रखेगा। 

प्रदेश प्रभारी गौरव वर्मा ने कहा कि सरकार कमलेश तिवारी की हत्या की सीबीआई जांच कराए। कार्यक्रम को आशुतोष स्नेह सागर मिश्रा व बाबा महादेव ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में राम नरेश श्रीवास्तव, नितिन चतुर्वेदी, राधा कृष्ण शुक्ला, गणेशनाथ मिश्रा, वीरेंद्र सिंह, मोहित मिश्रा, ऋषि त्रिवेदी, कुलदीप पांडेय, सुनीता सोनकर, रवि राजपूत व अन्य को सम्मानित किया गया।