ट्रंप ने कहा- बाल्टियां तैयार रखिए ,न्यूयॉर्क के समुद्र पर दीवार बनाने को लेकर किया ट्वीट


न्यूयॉर्क के समुद्री किनारे पर अमेरिका एक दीवार बनाना चाहता है जिससे भयानक तूफानों से बचा जा सके. इस दीवार को बनाने में करीब 25 साल लगेंगे और इसमें 119 बिलियन अमेरिकी डॉलर का खर्चा आएगा. इस दीवार की लंबाई करीब 6 मील होगी. अब अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस प्लान को महंगा और बेवकूफी भरा बताया है. डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया- न्यूयॉर्क को तूफानों से बचाने के लिए 200 बिलियन डॉलर की दीवार बनाई जाएगी. ये एक महंगा, बेवकूफी भरा और पर्यावरण विरोधी विचार है जो शायद किसी काम ना आए.उन्होंने आगे जोड़ा- ये अच्छा विचार नहीं लग रहा है. माफ करें आपको अपनी बाल्टियां तैयार रखनी होंगी.


इस ट्वीट पर मेयर बिल दे ब्लासियो ने जवाब दिया और लिखा- बाल्टियां तैयार रखें!! हमने 44 पड़ोसियों को तूफान में खो दिया. आपको पता होना चाहिए तब आप यहां रहते थे.


न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक अमेरिकी आर्मी ने दीवार बनाने का प्लान तैयार किया है. इस 6 मील लंबी दीवार को बनने में 25 साल लगेंगे और 119 बिलियन डॉलर की लागत आएगी. हालांकि इस प्लान पर अंतिम फैसला अमेरिकी संसद को लेना है.


आपको बता दें कि न्यूयॉर्क में अक्सर भयंकर तूफान आते हैं. इसी को देखते हुए अमेरिकी आर्मी कॉर्प्स ने तूफान को रोकने के लिए ये प्लान बनाया है. हालांकि इस प्लान पर अभी काफी संशय की स्थिति बनी हुई है.


काफी लोग इस प्लान के पक्ष में हैं और काफी लोग इस प्लान के खिलाफ भी हैं. अभी देखना होगा कि अमेरिकी कांग्रेस इस प्लान पर क्या फैसला लेती है. हालांकि ट्रंप के ट्वीट के बाद ऐसा लगता है जैसे ये मामला राजनीतिक रंग लेगा.