उद्धव सरकार ने रातभर होटल, रेस्त्रां और मॉल खोलने का किया फैसला


देश की आर्थिक राजधानी मुंबई अब रातभर गुलजार रहेगी. नाइट लाइफ को बढ़ावा देने के लिए उद्धव सरकार ने रातभर होटल, रेस्त्रां और मॉल खोलने का फैसला किया है. इसकी शुरुआत बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स और नरीमन प्वाइंट से 27 जनवरी को होगी.


इसका ऐलान गृह मंत्री अनिल देशमुख और पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने आज बुधवार को किया. हालांकि, मुंबई की नाइट लाइफ पर सरकार के फैसले से बीजेपी नाराज है.


पहले गृह मंत्री ने जताई थी चिंता


हालांकि 2 दिन पहले मुंबई में मॉल और रेस्तरां को चौबीसों घंटे-सातों दिन खोलने के शिवसेना की महात्वाकांक्षी योजना पर राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने चिंता जताई थी. महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा था कि अगर मुंबई 24 घंटे तक जागती है तो पुलिस पर इसका दबाव बढ़ेगा. हम इस बात से इनकार नहीं कर सकते हैं. इस मुद्दे पर विस्तार से और गंभीरता से चर्चा के बाद ही इसे लागू किया जाएगा.


इससे पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और शिवसेना के युवा नेता और पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने पिछले दिनों कहा था कि 26 जनवरी से मुंबई में मॉल्स और रेस्त्रां 24 घंटे तक खुले रहेंगे. इस फैसले का बीजेपी और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने शिवसेना के इस प्रस्ताव का विरोध किया.


पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने पिछले हफ्ते शुक्रवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा था कि गैर आवासीय क्षेत्रों, जैसे परिनम प्वाइंट, बीकेसी और काला घोड़ा में थिएटर, मॉल और होटल 26 जनवरी से 24 घंटे और सातों दिन खुले रहेंगे. उन्होंने आश्वस्त किया था कि इससे मुंबईकरों को कोई समस्या नहीं होगी और कहा था कि नाइट लाइफ को प्रायोगिक तौर पर शुरू किया जा रहा है.


विपक्ष दलों की नाराजगी


भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता आशीष शेलार ने इस फैसले पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि महाराष्ट्र में व्यापार के विकास के लिए मॉल 24 घंटे खुले रहें, लेकिन इसके नाम पर बार और लेडीज बार रात भर खोले जा रहे हैं.


24 घंटे मॉल खुले रहने पर चिंता जताते हुए बीजेपी नेता शेलार ने कहा था कि इसकी वजह से महिलाओं की सुरक्षा खतरे में रहेगी और पुलिस खिंची रहेगी. वे लोग जो छत्रपति शिवाजी के वंशज का सबूत मांगते हैं, उन्हें इसे लेकर आना चाहिए. शेलार ने कहा कि हम आवासीय इलाके में पब और होटल खोलने पर भी ऐतराज जताते हैं.


सीएम उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई राज ठाकरे की पार्टी मनसे ने भी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार के इस फैसले पर तंज किया. मनसे नेता संदीप देशपांडे ने सरकार के इस फैसले पर तंज करते हुए मराठी में ट्वीट कर कहा कि चलो अब मुंबई में भी 'रात का खेल' खेलते हैं.