वंदे मातरम भी बीटिंग रिट्रीट समारोह का हिस्सा बना


29 जनवरी को होने वाले बीटिंग रिट्रीट समारोह के दौरान अबाइड विद मी का प्रदर्शन होगा या नहीं, इसे लग रहे कयासों पर अब सेना ने विराम लगा दिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार पहले यह कहा जा रहा था कि सरकार ने फैसला लिया है कि इस बार महात्मा गांधी का पसंदीदा ईसाई भजन बीटिंग रिट्रीट का हिस्सा नहीं होगा। 


अब स्पष्ट है कि, विजय चौक पर 29 जनवरी को होने वाले मशहूर बीटिंग रिट्रीट समारोह का समापन इस भजन के साथ ही होगा। इस भजन 'अबाइड विद मी' को स्कॉटलैंड के एंग्लिकन हेनरी फ्रांसिस लाइट ने लिखा है और पिछले साल के कार्यक्रम में यह एक मात्र पश्चिमी धुन थी।

गुरुवार को सूत्रों ने बताया कि, 'पहले बैंड को इस भजन 'अबाइड विद मी' का अभ्यास बंद कर देने को कहा गया था लेकिन पिछले 2-3 दिन में इसका अभ्यास करने का निर्देश दिया गया। यह समारोह का अंतिम भजन होगा जैसा कि पारंपरिक तौर पर होता आया है।'

गुरुवार को सेना ने बीटिंग रिट्रीट के लिए जो आधिकारिक धुनों की पुस्तिका निकाली है, उसमें भी यह धुन शामिल है। बैंड द्वारा बजाए जाने वाले धुनों में 'वंदे मातरम' भी शामिल है।

एक सप्ताह पहले सूत्रों ने कहा था कि समारोह का अंत 'वंदे मातरम' से किया जा सकता है। पारंपरिक तौर पर यह समारोह 'अबाइव विद मी' के साथ खत्म होता है।