वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि भारत में व्यापार के लिए बड़ा बाजार


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि भारत में व्यापार के लिए बड़ा बाजार है. भारत में यूरोप जैसा बड़ा बाजार है. निर्मला सीतारमण का कहना है कि मोदी सरकार ने व्यापारियों के लिए कई कदम उठाए हैं. व्यापारियों के साथ दिल्ली में एक बैठक के दौरान वित्त मंत्री ने ये बातें कहीं.


व्यापारियों के लिए क्या-क्या?


दरअसल मोदी सरकार के 2014 से 19 के बीच के दो फैसलों का जिक्र करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि अंतरिम व्यापार के लिए पहले कोई व्यवस्था नहीं थी, इसलिए डिपार्टमेंट ऑफ इंटरनल ट्रेड विभाग बनाया गया. छोटे स्तर के व्यापारियों को पेंशन देने की व्यवस्था की गई.


वहीं जीएसटी को लेकर आ रही परेशानियों पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने माना कि GST के सरलीकरण को लेकर जो भी दिक्कत है, इस पर हम काम कर रहे हैं. राजस्व सचिव देशभर के अधिकारियों के साथ दिल्ली के विज्ञान भवन में बैठकर हल निकालने की कोशिश कर रहे हैं.


जीएसटी पर वित्त मंत्री का बयान


निर्मला सीतारमण का कहना है कि जीएसटी सरलीकरण करने के लिए हमने व्यापारियों से सुझाव मांगे थे जो सुझाव आए हैं उन पर भी विचार किया जा रहा है. बिना DIN नंबर के आयकर विभाग से कोई नोटिस आता है तो व्यापारी उसे कूड़े में डाल दें. सरलीकरण और टैक्स हरासमेंट को लेकर लगातार कदम उठा रहे हैं.


उन्होंने बताया कि देश में दुबई की तरह शॉपिंग मेला का आयोजन जल्द किया जाएगा. इसकी घोषणा बजट में किया गया था. इस तरह के मेले का आयोजन उत्तर भारत, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्ट सहित कई जगहों पर किए जाएंगे. इससे व्यापारियों को लाभ होगा.


इसके अलावा सीतारमण का कहना है कि हमारी सरकार सप्लाई के अलावा डिमांड को भी बढ़ाने पर काम कर रही है. लोगों के पास खर्च करने के लिए पैसा हो, इसलिए उन्हें डीबीटी के जरिये दिया जा रहा है.