यूपी के डीजीपी ओपी सिंह आज रिटायर हो रहे हैं,हितेश अवस्थी होंगे UP के नए डीजीपी


उत्तर प्रदेश के अगले पुलिस महानिदेशक (DGP) हितेश चंद्र अवस्थी बनेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हितेश अवस्थी के नाम पर मुहर लगा दी है. अब ताजपोशी के लिए सिर्फ संघ लोक सेवा आयोग की औपचारिकता पूरी होने का इंतजार है.


1985 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) हितेश चंद्र अवस्थी की गिनती ईमानदार अफसरों में होती है. हितेश अवस्थी 13 सालों तक सीबीआई में रहे हैं और फिलहाल वह डीजी सतर्कता अधिष्ठान हैं. वह जून 2021 में रिटायर होंगे.


ओपी सिंह की जगह नए डीजेपी को लेकर पिछले कई दिन से मंथन चल रहा था और इसमें कई नाम सबसे आगे थे जिसमें हितेश अवस्थी, आनंद कुमार और डीएस चौहान प्रमुख थे, लेकिन अब हितेश के नाम पर मुहर लग गई है.


आज रिटायर हो रहे ओपी सिंह


आज शुक्रवार को पुलिस महानिदेशक (DGP) ओपी सिंह रिटायर हो रहे हैं. रिटायरमेंट के दिन डीजीपी ओपी सिंह को शाही तरीके से पारंपरिक परेड के साथ विदाई देने की तैयारियां की जा रही हैं. डीजीपी ओपी सिंह को डॉज विंटेज कार में बैठाकर विदाई दी जाएगी.










 









डीजीपी ओपी सिंह शुक्रवार को जब इस कार में सवार होकर विदाई लेंगे तो पुलिसकर्मी इस कार को धक्का देकर समारोह में शामिल होंगे. डीजीपी को रिटायरमेंट के दिन पारंपरिक तौर पर विदाई दी जाती है.



 


इस दौरान पुलिसकर्मी अपने सबसे बड़े सिपाही को विदा करेंगे. विदाई से पहले इस कार की टेस्ट ड्राइव की गई. इस कार को पूरी तरह से जांचा गया है कि समारोह वाले दिन इसमें कोई दिक्कत न आए.


1956 में यूपी पुलिस के पास आई कार


यूपी पुलिस की डॉज विंटेज कार ऐतिहासिक रही है. 1956 में यूपी पुलिस को यह कार मिली थी. तत्कालीन गवर्नर ने यह कार 1956 में यूपी पुलिस को दी थी तब से यह कार यूपी पुलिस की पहचान बन चुकी है.