यूपी में डिफेंस एक्सपो की तैयारियां जोरों पर,सतीश महाना ने लिया जायजा


यूपी में 5 फरवरी से शुरू होने वाले डिफेंस एक्सपो की तैयारियां जोरों पर हैं। प्रदेश सरकार की कोशिश इसे कुंभ और राष्ट्रीय युवा दिवस और यूपी दिवस की तरह सफल बनाने पर हैं। इसके लिए पूरी सरकार जोर लगा रही है।


सोमवार को प्रदेश सरकार के मंत्री सतीश महाना ने वृंदावन का दौरा किया और तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। वहीं, तैयारियों के मद्देनजर सेना के युद्धक अस्त्र-शस्त्रों के पहुंचने के बाद सेना ने सेक्टर 15 में तैयार हो रहे मुख्य आयोजन पंडाल, प्रदर्शनी स्थल व लाइव डेमो स्थल की निगरानी अपने हाथों में ले ली है। आम लोगों के वहां तक पहुंचने पर रोक लगा दी गई है। शनिवार से सेक्टर 15 स्थित मुख्य आयोजन स्थल तक पहुंचने वाले रूट पर रोड ट्रैफिक का संचालन बंद करा डायवर्जन लागू कर दिया गया है।

इसके तहत कालिंदी पार्क व एपेक्स ट्रॉमा सेंटर मार्ग पर बेरिकेडिंग लगा ट्रैफिक पुलिस की नियमित तैनाती कर दी गई है। इससे इस रूट के वाहनों को अब सवा किलोमीटर लंबा चक्कर लगाना होगा। अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा के मद्देनजर शनिवार से सेक्टर 15 से जुड़े मुख्य रास्तों को बंद कर डायवर्जन लागू करना पड़ा है। मुख्य आयोजन स्थल तक अब सिर्फ टेंट सिटी और मंच तैयार करने से जुड़े लोगों को पूरी जांच-पड़ताल के बाद जाने की अनुमति दी जा रही है। इसके अलावा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को ही प्रवेश की अनुमति दी गई है।

आयोजन से जुड़े जिला प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार 28 जनवरी तक पूरे आयोजन स्थल की जिम्मेदारी सेना को सौंप दी जाएगी। इसके बाद सिर्फ रक्षा मंत्रालय के स्तर से जारी अनुमति प्रत्र धारकों को ही सेक्टर 15 के मुख्य आयोजन स्थल में प्रवेश का मौका मिलेगा। ट्रैफिक डायवर्जन के बाद की गई बेरिकेडिंग पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती 10 फरवरी तक लगातार शिफ्टवार रहेगी। ट्रॉमा सेंटर तक पहुंचने में आम लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए सेक्टर 15 के मुख्य मार्ग के पास ही टूटी नहर को वैकल्पिक तौर पर चौड़ा कर एक रास्ता भी बनाया गया है।


एयरपोर्ट से हेलीपैड, फिर फ्लीट संग मुख्य पंडाल पहुंचेंगे पीएम



पांच फरवरी से शुरू होने वाले डिफेंस एक्सपो के मेगा शो में हिस्सेदारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री सहित देश-विदेश के अति विशिष्ट अतिथि एयरपोर्ट से आयोजन स्थल के समीप बने हेलीपैड पहुंचेंगे। यहां से इन्हें कड़ी सुरक्षा में सवा किमी दूर स्थित सेक्टर 15 में तैयार मुख्य पंडाल तक पहुंचाया जाएगा। प्रधानमंत्री के आने का प्रस्तावित कार्यक्रम मिलने के बाद आयोजन की जिम्मेदारी से जुड़े रक्षा मंत्रालय के साथ जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।

31 जनवरी तक पीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी से जुड़ी एसपीजी अफसरों की टीम भी आयोजन स्थल के साथ  हेलीपैड स्थल की सुरक्षा तैयारियां परखने के बाद जिम्मेदारों के साथ समीक्षा बैठक करेगी। पीएम संग अन्य अतिविशिष्ट अतिथियों को पहुंचने में होने वाली परेशानी से बचाने को वृंदावन योजना के सेक्टर-15 में बने मुख्य पंडाल स्थल से सवा किमी दूर कल्ली पश्चिम में पुलिस के वाहन डंपिंग सेंटर के खाली स्थल पर हेलीपैड तैयार कराया गया है।

अतिथि पांच की सुबह दस बजे एयरपोर्ट से सेना के चौपर से हैलीपैड पर पहुंचकर वहां से फ्लीट के साथ मंच तक पहुंचेंगे। एडीएम प्रोटोकाल वीबी मिश्रा ने बताया पीएमओ कार्यालय से पीएम की राजधानी विजिट से जुड़ा मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम अभी नहीं मिला है। वहीं, हैलीपैड से मुख्य पंडाल के मंच तक तक विशेष तौर पर सवा किमी की डामर रोड तैयार हो चुकी है। पीएम एयरपोर्ट से लेकर हैलीपैड और मुख्य कार्यक्रम स्थल तक सेना के साथ एसपीजी का कड़ा घेरा रहेगा।