20 मिनट तक ट्वीट करने में हुई परेशानी ठप रहा Twitter


पूरी दुनिया में शुक्रवार की रात को ट्विटर के ठप रहने की रिपोर्ट सामने आई है। ट्विटर ने भी शुक्रवार की रात 3.18 मिनट पर ट्वीट करके ठप होने की जानकारी दी, वहीं 3.37 मिनट पर कंपनी ट्वीट करके कहा कि आउटेज खत्म हो गया है।


 

ट्विटर ठप होने के कारण यूजर्स ट्वीट नहीं कर पा रहे थे। यह समस्या ट्वीटडेक के अलावा मोबाइल एप और डेस्कटॉप वर्जन पर भी आ रही थी, हालांकि अब कोई समस्या नहीं है। ट्विटर ठप होने की शिकायत दुनियाभर के करीब 10,000 से अधिक यूजर्स ने की। कई यूजर्स ने कहा कि उनकी टाइमलाइन में कोई समस्या नहीं थी लेकिन ट्वीट करने में दिक्कत आ रही थी। बता दें कि साल 2020 में ट्विटर पहली बार ठप हुआ है।

गौरतलब है इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में दो बार ट्विटर ठप हुआ था। दो अक्टूबर को ट्विटर ठप हुआ था, उस दौरान यूजर्स ट्वीटडेक और ट्विटर पर के वेब वर्जन से ट्वीट नहीं कर पा रहे थे। बिना ट्वीट किए ही यूजर्स को Allready tweeted का मैसेज मिल रहा था। वहीं मोबाइल एप के साथ यह समस्या नहीं थी।