30 रुपये में महाराष्ट्र भाजपा ने शुरू की ‘दीनदयाल’ थाली योजना


 


सत्तारूढ़ शिवसेना की ‘शिव भोजन’ थाली की राजनीति का मुकाबला करने के लिए महाराष्ट्र में विपक्षी भाजपा ने मंगलवार को जनसंघ के नेता दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर ‘दीनदयाल’ थाली योजना शुरू की।


 

26 जनवरी को शिवसेना के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा गरीबों के लिए शुरू की गई 10 रुपए वाली ‘शिव भोजन’ थाली के मुकाबले भाजपा 30 रुपये की कीमत पर ज्यादा वैरायटी वाली ‘दीनदयाल’ थाली उपलब्ध कराएगी।

भाजपा की इस थाली में तीन चपातियां, एक कटोरी चावल, दो सब्जियां, मूंगफली की चटनी और आम का अचार, जबकि ‘शिव भोजन’ थाली में दो चपातियां, एक सब्जी (100 ग्राम), 150 ग्राम चावल और एक कटोरी दाल शामिल हैं। भाजपा ने भगवा पार्टी से जुड़ी महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को थाली योजना के लिए चुना है।