60 करोड़ की हेरोइन के साथ इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर दो महिलाओं सहित तीन विदेशी गिरफ्तार


नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने तीन विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 60 करोड़ की हेरोइन जब्त की है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि आरोपियों में मोजाम्बिक की दो महिलाओं को इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर 10 किलो हेरोइन के साथ पकड़ा गया। इन महिलाओं की निशानदेही पर ग्रेटर नोएडा में रहने वाले आइवरी कोस्ट के एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया है।


एनसीबी के दिल्ली जोन के निदेशक केपीएस मल्होत्रा ने बताया आरोपी पुरुष को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि एजेंसी ने हेरोइन तस्करी की सप्लाई चेन का भंडाफोड़ किया है। 

भारत में यह तस्करी अफगानिस्तान से मोजाम्बिक और दक्षिण अफ्रीका के रास्ते की जा रही थी। सभी आरोपियो से उच्च गुणवत्ता की 14.5 किलो हेरोइन जब्त की गई है, जिसकी कीमत करीब 60 करोड़ रुपये है। 

इसे तस्करी का दरअसल नया रूट बताया जा रहा है। आमतौर पर हेरोइन की तस्करी दुनिया के पश्चिमी हिस्से के रास्त की जाती है। मल्होत्रा ने बताया कि आरोपी महिलाएं इस खेप को ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-106 में सौंपने वाली थीं।