आज से हिंसा पीड़ितों को मुआवजा देगी दिल्ली सरकार, मदद के लिए अपनाएं ये तरीका


दिल्ली हिंसा में किसी ने जिंदगी भर की कमाई खोई, किसी ने बेटा खोया, किसी ने अपना पति. उपद्रवियों ने सालों तक खून-पसीने से सींच कर खड़े किए गए दुकान-मकान और सामान को माचिस की एक तीली से भस्म कर दिया. बेसहारा, मजबूर और अनिश्चितता के भंवर में खड़े इस हिंसा के शिकार के लोगों के लिए अब दिल्ली सरकार मदद लेकर आई है.


दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने आज से हिंसा पीड़ितों की मदद के लिए मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके लिए दिल्ली सरकार ने देश के प्रमुख अखबारों में एक फॉर्म प्रकाशित किया है. इस फॉर्म को भरकर केजरीवाल सरकार से मदद का दावा किया जा सकता है.


 


दिल्ली सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान


दिल्ली सरकार के ऐलान के मुताबिक व्यस्क मृतकों को 10 लाख रुपये की मदद दी जाएगी. इसमें से एक लाख रुपये तुरंत दिए जाएंगे और 9 लाख रुपये की राशि कागजी कार्यवाही पूरी होने के बाद दी जाएगी. मृतक नाबालिग को 5 लाख रुपये देने का ऐलान किया गया है. अगर इस हिंसा में किसी को स्थाई रूप से चोट पहुंची है तो उसे 5 लाख रुपये दिए जाएंगे. गंभीर चोट से पीड़ित के लिए 2 लाख का ऐलान किया गया है.



 


मामूली चोट के लिए 20 हजार रुपये, अनाथ के लिए 3 लाख रुपये की घोषणा की गई है. जानवर की क्षति के लिए 5000 रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. साधारण रिक्शा के लिए 25000 रुपये और ई रिक्शा के लिए 50000 रुपये देने की घोषणा की गई है.


किरायेदारों को भी मिलेगी मदद


अरविंद केजरीवाल ने पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए मकान के लिए 5 लाख रुपये का ऐलान किया है. इसमें से 1 लाख रुपये किरायेदारों के लिए हैं (अगर उस घर में किराएदार रहता था) जबकि 4,00000 रुपये मकान मालिक के लिए हैं. सरकार के मुताबिक व्यावसायिक प्रतिष्ठान के नुकसान के लिए 5 लाख रुपये मुआवजे का प्रावधान किया गया है.


 


सरकार ने जारी किया सहायता फॉर्म


हिंसा में अगर घर को भारी क्षति हुई है तो 2.5 लाख रुपये दिए जाएंगे, मामूली क्षति के लिए 15000 रुपये देने का प्रावधान किया गया है. सहायता राशि पाने के लिए केजरीवाल सरकार ने एक फॉर्म जारी किया है. इस फॉर्म में नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार और वोटर पहचान पत्र (यदि मौजूद हो तो) का ब्योरा मांगा है.


बैंक अकाउंट का दें ब्योरा


इसके अलावा फॉर्म में व्यवसाय, मकान, दुकान को हुए नुकसान का ब्योरा देने को कहा गया है. फॉर्म में पीड़ित से बैंक खाते का विवरण भी मांगा गया है. इस फॉर्म को करावल नगर, यमुना विहार, सीलमपुर, और शाहदरा एसडीएम के ऑफिस में जमा कराने को कहा गया है.


एसडीएम ऑफिस से ऐसे करें संपर्क


करावल नगर के एसडीएम पुनीत पटेल से 9497703331 पर संपर्क किया जा सकता है. यहां पर शिव विहार, जोहरीपुर, शिव विहार तिराहा, करावल नगर वेस्ट, एसवीएस कॉलोनी, अंकुर विहार, लालबाग मंडी (कमल विहार) के लोग मदद के लिए जा सकते हैं.


यमुना विहार के एसडीएम देवेन्दर कुमार से 9810494309 पर संपर्क किया जा सकता है. यहां पर यमुना विहार बी और सी ब्लॉक, मुस्तफाबाद, गोकुलपुरी टायर मार्केट, ब्रिजपुरी , चांदबाग, भागीरथी विहार, के लोग संपर्क कर सकते हैं.


सीलमपुर के एसडीएम अजय अरोड़ा से पीड़ित 9818919449 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. यहां पर ब्रह्मपुरी, गौतमपुरी, घोंडा, खजूरीखास, भजनपुरा, गमरी, श्रीराम कॉलोनी के लोग संपर्क कर सकते हैं.


शाहदरा के एसडीएम देवाशीष बिस्वाल से 9911122784 नंबर पर बात की जा सकती है. यहां पर मौजपुर, जाफराबाद, कबीरनगर, दुर्गापुरी, अशोक नगर, बाबरपुर, कर्दमपुरी, नूर इलाही इलाके के लोग संपर्क कर सकते हैं.