आप-कांग्रेस गठबंधन पर हो सकता है विचार: पीसी चाको


दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद एग्जिट पोल्स ने सभी पार्टियों की चिंता बढ़ा दी है। कोई संभावित नतीजों से संतुष्ट नजर आ रहा है, तो कोई इससे उतना खुश नहीं है। वहीं कई जगह नेता-राजनेता मिलकर दिल्ली फतह के लिए आगे की रणनीति पर काम कर रहे हैं। 


रविवार को कांग्रेस नेता पीसी चाको ने दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के साथ आने के संकेत दिए। दोनों के गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस और आप एक साथ आएगें या नहीं, यह नतीजों पर निर्भर करता है।


चाको ने कहा कि एक बार चुनाव के नतीजे आ जाएं, उसके बाद ही हम इसपर विचार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मतदान के बाद से जो सर्वे सामने आ रहे हैं वो सही नहीं हैं। सर्वे में जो बताया जा रहा है, कांग्रेस उससे बेहतर प्रदर्शन करेगी। 


अधीर रंजन चौधरी के भी बदले सुर


वहीं चाको के बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी भी आम आदमी पार्टी की प्रशंसा करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत से इस बार के चुनाव लड़े। इस बार भारतीय जनता पार्टी ने अपने सांप्रयायिक एजेंडा के साथ काम किया और केजरीवाल जी ने विकास के एजेंडे पर चुनाव लड़ा। अगर केजरीवाल जीतते हैं तो वह विकास कार्य के एजेंडे की जीत होगी।