आरजेडी में मची खलबली लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप के एक वायरल चिठ्ठी से


लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप की एक चिट्ठी वायरल हो रही है. यह पत्र को आरजेडी के लेटर हेड पर लिखा गया है. बाकायदा उसमें पत्र संख्या है और तारीख भी लिखा हुआ है. उस पत्र के साथ एक शख्स के साथ तेजप्रताप यादव की तस्वीर भी है. पत्र में डॉ अभिषेक नाम के एक व्यक्ति को जिसे छात्र राजद संगठन का राष्ट्रीय प्रभारी बताया गया उसे राजद संसदीय बोर्ड का सदस्य और पूर्वी एंव पश्चमी चंपारण के उम्मीदवार चयन समिति का प्रभारी नियुक्त किया गया है. नीचे हस्ताक्षर तेज प्रताप यादव का है.यह पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव के हस्ताक्षर से जारी राष्ट्रीय जनता दल के ऑफिसियल लेटर हेड से जारी किया गया. लेटर फेसबुक पर तेजी से वायरल हो रहा है. पत्र में लिखा है " डॉ अभिषेक को राजद संसदीय बोर्ड के सदस्य मनोनीत किया जाता है तथा आगामी 2020 के विधान सभा पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण के चयन समिति का प्रभारी बनाया जाता है"आज शाम आजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने इसे सिरे से खारिज करते हुए कहा कि जो भी लेटर वायरल हो रहा है इस बारे में कह दिया गया है कि इसे तत्काल रद्द समझें. जगदानन्द सिंह ने कहा कि अभी संसदीय बोर्ड का जब गठन ही नहीं हुआ तो ऐसे पत्र का कोई औचित्य नहीं. पत्र सही हो या गलत इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.जिसके नाम से यह पत्र ज़ारी हुआ है उसे भी कह दिया गया है.


हालांकि फेसबुक पर वायरल पत्र और तस्वीर पर तेजप्रताप का कोई बयान नहीं आया है. इससे पहले लोकसभा चुनाव के समय तेजप्रताप ने ऐसे ही जहानाबाद और शिवहर से दो प्रत्याशी की घोषणा कर दी थी. हालांकि यह पत्र अपने आप में पूर्ण नहीं है. क्योंकि छात्र राजद का संरक्षक कैसे संसदीय बोर्ड का सदस्य मनोनीत कर सकता है. संसदीय बोर्ड के गठन करने का आरजेडी के पार्टी संविधान में प्रावधान है.