आयुष्मान खुराना ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट पर दिया ये जवाब


21 फरवरी को रिलीज हुई आयुष्मान खुराना की फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' की चर्चा अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने लगी है। जहां एक तरफ फिल्म के विषय को लेकर समाज का एक बड़ा तबका खुले तौर पर बात कर रहा है वहीं अब दुनिया के सबसे ताकतवर इंसान ने भी इस फिल्म की प्रशंसा की है।  दरअसल अमेरिक के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया के माध्यम से आयुष्मान की इस फिल्म को अच्छी पहल बताया है।


हिंदी फिल्मों की तरफ डोनाल्ड ट्रंप का रुझान देखते हुए उनका ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। अब फिल्म के हीरो आयुष्मान खुराना ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अपनी खुशी साझा की। आयुष्मान खुराना ने डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिक्रिया देखकर काफी खुशी हुई।  मैं निश्चित रूप से आशा और दुआ करता हूं कि यह टिप्पणी राष्ट्रपति ट्रंप का समलैंगिक समुदाय की ओर इशारा है और वह अपने देश में समलैंगिक लोगों के अधिकारों को बनाए रखने के लिए लगातार काम करेंगे।'


गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप ने पीटर टैटचेल (ब्रिटिश मानवाधिकारा कार्यकर्ता) के ट्वीट को रिट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। अपने ट्वीट में पीटर ने लिखा, 'समलैंगिकता को वैध करने के बाद अब हिंदी सिनेमा की समलैंगिक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म बुजुर्ग लोगों की मानसिकत बदलने के लिए तैयार है।' इसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए डोनाल्ट ट्रंप ने लिखा, 'ग्रेट' (बढ़िया)


'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो दूसरे दिन इस फिल्म ने 11.08 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं फिल्म ने शुक्रवार को 9.55 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके साथ ही फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 20.63 करोड़ रुपये हो गया है। उम्मीद है कि फिल्म की रविवार की कमाई में उछाल देखी जाएगी। इस फिल्म को लोगों और समीक्षकों ने एक साहसिक फिल्म करार दिया है।