अब भी 250 आतंकी घाटी में सक्रिय-डीजीपी


डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि कश्मीर में सूचीबद्ध आतंकवादियों की संख्या घटकर 250 से नीचे चली गई है। इस साल के पहले दो महीनों में 25 आतंकवादी मारे गए हैं। इस साल अब तक सिर्फ तीन आतंकवादियों की अंतरराष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ कर घाटी पहुंचने की पुष्टि हुई है। 
 

पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि लगभग 240-250 सूचीबद्ध आतंकवादी घाटी में हैं। तीन आतंकियों के घुसपैठ की पुष्टि है, जिनमें से जैश ए मोहम्मद का एक आतंकी हाल ही में त्राल में हुए मुठभेड़ में मारा गया।

घाटी में नौ आतंकवादी गिरफ्तार किए गए हैं जबकि जम्मू में तीन चार आतंकवादी गिरफ्त में आए। किसी न किसी रूप से आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने और उसमें सहयोग करने को लेकर 40 से अधिक लोग गिरफ्तार किए गए हैं। 

वीपीएन से सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर गंभीर


वीपीएन के माध्यम से सोशल मीडिया के दुरुपयोग किए जाने पर कहा कि इसके दुरुपयोग के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं । हंदवाड़ा के निवासी वसीम डार को जनभावना भड़काने के इरादे से सोशल मीडिया पर गैर जिम्मेदाराना सामग्री पोस्ट करने को लेकर गिरफ्तार किया गया। हम ऐसी घटनाओं का संज्ञान ले रहे हैं और कार्रवाई की जाएगी।