अदनान सामी ने दिया पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर करारा जवाब


गायक अदनान सामी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। वहीं अक्सर अदनान सामी के सोशल मीडिया पोस्ट वायरल भी हो जाते हैं। ऐसे में अदनान का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अपने सोशल मीडिया पोस्ट में ताजमहल की सफाई को लेकर अदनान ने एक पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर की बोलती बंद कर दी है।


दरअसल हाल ही में ट्विटर पर आफताब हसन नामक एक पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर ने ताजमहल का एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में पानी से ताजमहल की धुलाई दिखाई जा रही है। इस वीडियो के कैप्शन के साथ ही आफताब ने भारत पर तंज कसा, लेकिन अदनान ने करारा जवाब देकर आफताब की बोलती बंद कर दी।


आफताब ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'डोनाल्ड ट्रंप को दिखाने के लिए ताजमहल की सफाई की जा रही है। सरकार को पता है कि ये इमारत मुस्लिम शासन के दौरान की है। मुसलमानों को तो देश में इस समय सेकंड क्लास सिटिजन के तौर पर देखा जा रहा है।'


आफताब के ट्विटर पोस्ट पर अदनान ने जवाब देते हुए लिखा, 'सबसे पहले तो आपको अपनी नीयत और दिमाग को साफ रखने की जरूरत है। दूसरी बात ये की ताजमहल को साफ करने के लिए पहले आप के पास ताज महल होना चाहिए। हमारे पास है, आपके पास नहीं।' अदनान के इस शानदार जवाब को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं।


गौरतलब है कि इससे पहले हाल ही में अदनान ने डोनाल्ड ट्रंप का एक फनी वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया था। वीडियो में बाजीराव मस्तानी के गाने मल्हारी पर डोनाल्ड डांस करते नजर आ रहे थे। याद दिला दें कि डोनाल्ड दो दिवसीय भारतीय दौरे पर हैं।