अ‍मर सिंह ने बच्चन परिवार पर टिप्पणी को लेकर जताया खेद


समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह ने मंगलवार को ट्वीट करके कहा कि उन्हें अमिताभ बच्चन और उनके परिवार को लेकर की गई अपनी टिप्पणियों पर पश्चाताप है. अमर सिंह ने ट्वीट कर लिखा, "आज मेरे पिता की पुण्यतिथि है और मुझे इसके बारे में अमिताभ बच्चन जी का मैसेज आया है. अपने जीवन के इस मुकाम पर जब मैं जिंदगी और मौत से जूझ रहा हूं, मुझे अमित जी और उनके परिवार के लिए हद से ज्यादा बोल जाने का पश्चाताप हो रहा है. ईश्वर उन सभी को अच्छा रखे."


अमर सिंह को कुछ साल पहले किडनी संबंधित दिक्कत डायग्नोस हुई थी. अमर सिंह ने अपने ट्वीट में जिस बात का जिक्र किया है वो तब की है जब उनमें और बच्चन परिवार के रिश्तों में तल्खी आ गई थी. अमिताभ और अमर सिंह कुछ साल पहले तक बहुत अच्छे दोस्त थे. फिर चीजें काफी ज्यादा खराब हो गई थीं. अमर सिंह ने अपने बयान में कहा कि अमिताभ ने उनके साथ दोस्ती खत्म की है और ये भी कह दिया कि अमिताभ और उनकी पत्नी जया अब अलग-अलग रह रहे हैं


2017 में अमर सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा, "जब मैं अमिताभ बच्चन से मिला उससे पहले से वो और जया अलग-अलग रह रहे थे. उनमें से एक प्रतीक्षा में रह रहा था और दूसरा अन्य बंगले में रह रहा था जिसका नाम जनक है. कहा ये भी जा रहा था कि ऐश्वर्या राय बच्चन और जया बच्चन के बीच चीजें ठीक नहीं हैं. मैं इन सब चीजों के लिए दोषी नहीं हूं." अमर सिंह ने कहा कि अमिताभ ने खुद ये बात उनसे कही थी कि वह जया बच्चन की समाजवादी पार्टी में मेंबरशिप स्वीकार नहीं करें.


'नायक खलनायक बन जाएगा'


हालांकि अमिताभ बच्चन से जब अमर सिंह द्वारा किए गए इस सभी दावों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने एक लाइन में बात खत्म करते हुए कहा, "वो जो कहना चाहें वो कह सकते हैं." 2017 में अमिताभ बच्चन का नाम पनामा पेपर्स लीक में आया था और तब अमर सिंह ने कहा, "इस मामले पर अमिताभ बच्चन ने जो चुप्पी साथ रखी है वो एक नायक को खलनायक बना देगी."