अमृतसर में 197 किलो हीरोइन की तस्करी में शामिल है 35 साल का अरमान बशर


पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सरकार बनाने के बाद वादा किया था कि वह चार महीनों के भीतर नशे के कारोबार की कमर तोड़ देंगे. लेकिन नशे की कमर तोड़ना तो दूर उनके राज में इस कारोबार की जड़ें और ज्यादा मजबूत होती नजर आ रहीं हैं. पंजाब में चल रहे नशे के कारोबार को लेकर एक ताजा खुलासा हुआ है जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं.


शुक्रवार को अमृतसर के सुल्तानविंड के एक घर से 194 किलो हेरोइन बरामद की गई थी. इटली से गिरफ्तार किए गए ड्रग स्मगलर सिमरनजीत सिंह संधू ने गुजरात पुलिस को हेरोइन की सूचना दी थी. इसके आधार पर गुजरात पुलिस ने छापेमारी की थी. उसके बाद मंगलवार की छापेमारी में अंकुश कपूर नामक कपड़ा व्यापारी के घर की तलाशी ली गई. तलाशी में 3.25 किलोग्राम अतिरिक्त हेरोइन बरामद हुई.


इस मामले में अब तक कुल छह लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है जिसमें 35 साल का एक अफगान नागरिक अरमान बशर भी शामिल है. बताया जा रहा है कि अरमान अफगानिस्तान के अचिन गांव का रहने वाला है.


पुलिस ने की आरोपियों की गिरफ्तारी


शुक्रवार को जिन चार लोगों को सुल्तानविंड के घर से गिरफ्तार किया गया था उसमें एक जिम ट्रेनर सुखविंदर भी शामिल है. सुखविंदर ने एक अकाली दल नेता अनवर मसीह से  घर किराए पर लिया था. पुलिस ने सुखविंदर के अलावा 22 साल की एक महिला तमन्ना गुप्ता, अफगानी नागरिक अरमान बशीर और दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया था.