बुजुर्ग को 25,000 डॉलर के स्कैम से भारतवंशी टैक्सी ड्राइवर नेबचाया


 


अमेरिका के कैलिफॉर्निया इलाके में एक भारतवंशी टैक्सी ड्राइवर की काफी तारीफ हो रही है। दरअसल, उन्होंने अपनी सूझबूझ से एक बुजुर्ग महिला को 25 हजार डॉलर (17,83,500 रुपये) की ठगी से बचा लिया। इसके बाद वहां की पुलिस ने ड्राइवर राजबीर सिंह को 'ग्रेट सिटिजन अवॉर्ड' से सम्मानित किया है। राजबीर रोजविले में कैब के मालिक हैं और उन्होंने दो सप्ताह पहले 92 वर्षीय महिला को अपनी कैब में बिठाया। महिला ने बताया कि उन्हें इंटरनल रिवेन्यू सर्विस कर्ज के निपटारे के लिए बैंक से बड़ी संख्या में पैसा निकालना है।


असल में कर्ज सेटलमेंट के नाम पर कोई उनसे फोन पर पैसे मांग रहा था। राजबीर को कुछ संदेह हुआ। उन्होंने महिला को सुझाया कि यह स्कैम हो सकता है। महिला ने पहले तो उनका भरोसा नहीं किया। लेकिन राजबीर ने हार नहीं मानी और उन्हें पुलिस थाने जाने को तैयार कर लिया। वे उन्हें रोजविले पुलिस स्टेशन ले गए और अधिकारियों से महिला की मदद करने को कहा। जब महिला ने पुलिस अधिकारी से बात की तब उन्हें अहसास हुआ कि यह स्कैम है।

राजबीर ने इस बीच उस नंबर पर फोन किया जिससे महिला को कॉल आई थी। राजबीर ने उनसे पूछा कि क्या वह उस नाम की महिला को जानता है, तो दूसरी तरफ एक व्यक्ति ने ना में जवाब दिया। राजबीर ने कहा, 'उसने नहीं कहा , जिसके बाद मुझे लगा कि यह स्कैम है।लगातार फोन करने पर मुझे उस नंबर से ब्लॉक कर दिया गया।'

उधर, पुलिस ने कहा कि उसकी सूझबूझ से बुजुर्ग का 25000 डॉलर बच गए। हम उनके प्रयास की सराहना करते हैं। अधिकारियों ने राजबीर को 50 डॉलर का गिफ्ट कार्ड भी पकड़ाया।