चीन में मंगलवार को कोरोना से 71 लोगों की हुई मौत,अब तक 2663 लोगों की मौत


चीन में कोरोना वायरस के कारण मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. कोरोना से चीन में मरने वालों की संख्या 2600 के पार पहुंच गई है. वुहान से शुरू हुए कोरोना अब चीन के बाहर भी कहर बरपा रहा है. चीन के बाहर कई देशों में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. दक्षिण कोरिया में दो लोगों की मौत हो चुकी है और तेजी से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है.


कोरोना का संक्रमण चीन में घटने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को 71 और लोगों की मौत हो गई. इसतरह चीन में कोरोना से अबतक कुल 2663 लोगों की मौत हो चुकी है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने नेशनल हेल्थ कमीशन के हवाले से बताया है कि मंगलवार को 508 नए लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया. ये सभी केस हुबेई के वुहान में पाए गए.


विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस ऐडहेनॉम ने कहा, "चीन में कोरोना का कहर 23 जनवरी से 2 फरवरी के बीच सबसे ज्यादा था. अब नए संक्रमण के केस कम दर्ज हो रहे हैं." हालांकि चीन में कोरोना के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. कोरोना के कारण वहां संसद सत्र भी रोक दिया गया. कोरोना से चीन की अर्थव्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित हुई है.



 


दक्षिण कोरिया में 2 की मौत, 893 लोग संक्रमित


दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. यहां पिछले चार दिनों में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में 8 गुना बढ़ोतरी देखी गई है, जबकि 2 लोगों की मौत हो गई है. मंगलवार को 60 और लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए. इसतरह वहां कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 893 हो गई है.


यह चीन के बाहर किसी देश में सबसे बड़ी संख्या है. वहां बहुत तेजी से कोरोना का संक्रमण बढ़ा है. सोमवार को 161 नए कन्फर्म केस सामने आए थे. दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में अब तक 9,000 से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. बता दें कि दक्षिण कोरिया दुनिया की 12वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.


इटली में कोरोना का कहर बढ़ा


कोरोना वायरस की दहशत अब यूरोप में पांव पसार चुकी है. यूरोपीय देश भी कोरोना वायरस संक्रमण के संभावित खतरों से डरे हुए हैं और अलर्ट पर हैं. यूरोप के देशों में कोरोना वायरस से इटली सबसे ज्यादा प्रभावित है. इटली के अधिकारियों ने कोरना वायरस पर सुरक्षात्मक रुख अपनाते हुए रविवार को कुछ कड़े फैसले किए हैं. अगर कोई भी शख्स कोरोना वायरस संक्रमित इलाकों में दाखिल होगा या बाहर होगा तो उसे फाइन देना होगा.


इटली ने कड़े प्रतिबंधों को तब लागू किया जब कोरोना वायरस से हुई मौतों की पुष्टि हुई, जिसके बाद यह खबर पूरे यूरोप में फैल गई. गार्जियन टाइम्स के मुताबिक इटली में कोरोना वायरस के संक्रमण के 152 संदिग्ध मामले सामने आए हैं. इटली पुलिस 11 कोरोना वायरस संक्रमित इलाकों में पेट्रोलिंग कर रही है. लोम्बार्डी इलाके में भी प्रशासन अलर्ट पर है. इटली में करीब 50,000 परिवारों से कहा गया है कि अपने घरों में कैद रहें और सामाजिक गतिविधियां कम करें.


 


कई इलाकों में स्कूल-दुकानें हुईं बंद


इटली में प्रभावित इलाकों में दुकानों को बंद कर दिया गया है. स्कूलों में छुट्टी करा दी गई है. वेनिस कार्निवल फेस्टिवल को भी रद्द कर दिया गया है. कोरना वायरस चीन समेत पूरी दुनिया में महामारी बन गया है. अकेले चीन में कोरोना वायरस से 2000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं, वहीं 70,000 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं. रविवार को ही क्षेत्रीय अध्यक्ष लुका जई ने घोषणा की थी कि कार्निवल फेस्टिवल रोक दिया जाए. सभी खेल की गतिविधियां 1 मार्च तक रोकी जाएं.