छोटी-सी डिवाइस हवा से बिजली पैदा करेगी, मोबाइल को मिलेगी चार्जिंग से छुट्टी


ऊर्जा को लेकर हमेशा खो होती रही है। ऊर्जा के मामले में यह कोशिश रहती है कि कार्बन उत्सर्जन ना हो और बिजली पैदा भी हो जाए। इसी कड़ी में यूनिवर्सिटी ऑफ मैसाचुसेट्स एमहर्स्ट के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी डिवाइस तैयार की है जो हवा से बिजली बना सकती है।


खास बात यह है कि यह डिवाइस हवा में मौजूद नमी को बिजली में बदली सकती है। इस डिवाइस को एयर जेनरेटर कहा जा रहा है। इस जेनरेटर में 10 माइक्रोन से भी पतले इलेक्ट्रोड्स लगे हैं। ये इलेक्ट्रोड्स वातावरण में मौजूद पानी को सोंखते हैं। इसके बाद इलेक्ट्रोड में मौजूद प्रोटीन पानी के साथ प्रतिक्रिया करता है और फिर बिजली पैदा होती है।

हवा से बिजली बनाने वाली यह डिवाइस 0.5 वोल्ट्स के करीब बिजली पैदा कर सकती है, हालांकि इसमें अन्य डिवाइस को एक साथ कनेक्ट करके ज्यादा बिजली भी पैदा की जा सकती है। इस डिवाइस को तैयार करने के बाद वैज्ञानिक अब इसी तरह की कमर्शियल डिवाइस तैयार करने में लगे हैं। 

साथ ही इस तकनीक का इस्तेमाल स्मार्टवॉच और स्मार्टफोन में करने की भी प्लानिंग चल रही है। इस डिवाइस का फायदा यह होगा कि चार्जेबल डिवाइस को चार्ज करने की समस्या ही खत्म हो जाएगी। इसका सबसे ज्यादा फायदा वियरेबल इंडस्ट्री को होगा।