CM योगी आदित्यनाथ ने महाशिवरात्रि पर किया जलाभिषेक, कुछ इस अंदाज में की पूजा


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाशिवरात्रि के अवसर पर गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। वहीं शिवरात्रि पर शहर के हर मंदिर को सजाया गया है। शहर में जाम की स्थिति पैदा न हो, इसलिए पुलिस ने रूट डायवर्जन किया है।


शुक्रवार सुबह सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी दिनचर्या के हिसाब से पहले गौशाला गए, वहां से जनता दरबार में लोगों की फरियाद सुनी। इसके बाद वे पूजा करने के लिए बैठ गए।


हीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्विट करके जनता को शिवरात्रि की बधाई दी, उन्होंने लिखा कि देवाधिदेव महादेव की आराधना को समर्पित 'महाशिवरात्रि' के पवित्र पर्व की सभी भक्तों को असंख्य शुभकामनाएं। भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना है कि वे हमें अपने आशीर्वाद से अभिसिंचित करें और समस्त जगत का कल्याण करें। 'हर हर महादेव'


बता दें कि सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए हैं। गुरूवार सुबह 10 बजे वह शहर पहुंच गए थे । उन्होंने पहले गैलेंट समूह की ओर से सहजनवां के ग्राम बसिया गांव में स्कूल का लोकार्पण किया।


सके बाद उन्होंने अंधियारी बाग के मानसरोवर मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचे। वहां उन्होंने खास अंदाज में भगवान की पूजा अर्चना की। इसके बाद वे एमएमएमयूटी के कार्यक्रम में शामिल हुए थे।